माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति ने बताया खाने की चीज जमीन पर गिर जाए तो उठाकर खाएं या नहीं!

Health: 5 सेकेंड का एक रूल काफी प्रचलित है. लेकिन खाने की चीज जमीन पर गिर जाए तो उठाकर खाएं या नहीं, इसका जवाब हम लेकर आए हैं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति से.

Health: 5 सेकेंड का एक रूल काफी प्रचलित है. लेकिन खाने की चीज जमीन पर गिर जाए तो उठाकर खाएं या नहीं, इसका जवाब हम लेकर आए हैं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति से.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-12-24 at 5.45.19 PM (4)

health tips by doctor shriram nene

Health tips by doctor shriram nene: आपने छोटे बच्चों को अक्सर देखा होगा कि उनके खाने की कोई चीज अगर जमीन पर गिर जाए तो वो उसे तुरंत उठाकर मुंह में रख लेते हैं. ऐसी आदत लगभग सभी बच्चों में होती है. क्योंकि इससे होने वाले नुकसान के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है. लेकिन ये आदत कई बार बड़े लोगों में भी देखने को मिलती है. अगर उनके  हाथ से कुछ फिसलकर नीचे गिर जाए तो वो चोरी-छिपे उसे मुंह में रख लेते हैं.  इसे लेकर  5 सेकेंड का एक रूल भी प्रचलित है. लेकिन खाने की चीज जमीन पर गिर जाए तो उठाकर खाएं या नहीं हम लेकर आए हैं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति से. 

लोग करते हैं पांच सेकेंड के नियम का चुनाव 

Advertisment

कई बार होता है कि जब आप अपनी मनपसंद चीज खाना रहे होते हैं तो वह बाइट लेने से पहले ही गिर जाए. ऐसे में बहुत बुरा लगता है. ऐसे में आप क्या करते हैं जमीन पर पड़ा हुआ वह स्लाइस खाएंगे या फिर आप उसे जाने देंगे? आमतौर पर ऐसे में लोग पांच सेकेंड के नियम का चुनाव करते हैं. इसमें लोग पिज्जा की उस स्लाइस को उठाकर अच्छी तरह से जांचते हैं और फिर इसे खा लेते हैं

​क्या है 5 सेकेंड का नियम

ऐसा माना जाता है कि जब भी कोई खाने की चीज जमीन पर गिर जाती है और उसे 5 सेकेंड में उठा लिया जाए, तो वह खाने योग्य रहती है. इसके पीछे यह तर्क दिया जाता है कि जमीन पर गिरने के 5 सेकेंड के बाद ही जर्म्स या वायरस खाने को दूषित कर सकते हैं.

डॉ श्रीराम ने बताया क्या करें?

अब इसपर माधुरी दीक्षित के पति और हार्ट सर्जन डॉ श्रीराम ने अपने अपनी राय बताई है. डॉ नेने कहते हैं कि आप जमीन पर गिरे हुए खाद्य पदार्थ को खाने का रिस्क क्यों उठाना चाहते हैं.आपको नहीं पता कि उस जमीन पर क्या था.आपके जूते और पैर उस जमीन पर पड़े होंगे. ऐसे में ना जाने कितने बैक्टीरिया और गंदगी उस खाद्य पदार्थ के संपर्क में आएंगे. ऐसे में गिरा हुआ फूड 5 सेंकंड के अंदर खा लेने का कॉन्सेप्ट भी आपके काम नहीं आएगा. एक बार जमीन पर गिर चुका खाना उठा कर खाना आपके लिए बेहद रिस्की साबित हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मर्दों का 'प्राइवेट पार्ट' बदलने लगा है इस रूप में, दर्दनाक उत्तेजना से पुरुष परेशान, डॉक्टर भी भौचक्के

actress madhuri dixit heart bollywood actress madhuri dixit husband doctor shriram nene doctor shriram nenne bollywood actress madhuri dixit eat food that fallen on the floor is it safe to eat food that fell on the floor Health tips by doctor shriram nene
Advertisment