/newsnation/media/media_files/2025/11/22/lint-remover-tips-2025-11-22-16-10-19.jpg)
Lint Remover Tips
Lint Remover Tips: सर्दियों का मौसम आते ही अलमारी से निकलते हैं तरह-तरह के गर्म कपड़े और स्वेटर. नए स्वेटर पहनने का अलग ही मजा होता है, लेकिन अक्सर कुछ बार पहनने के बाद इन पर छोटे-छोटे रोएं या फाइबर बॉल्स दिखाई देने लगते हैं. इन्हीं को लिंट कहा जाता है. इससे न सिर्फ स्वेटर की खूबसूरती कम हो जाती है बल्कि कपड़ा पुराना भी लगने लगता है. ऐसे में अगर आपके नए स्वेटर पर भी लिंट आ गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं कुछ आसान घरेलू उपायों से इसे हटाया जा सकता है.
लिंट क्या है और क्यों बनता है?
स्वेटर या किसी भी ऊनी कपड़े को जब बार-बार पहनते हैं या उन्हें गलत तरीके से स्टोर करते हैं तो उनके फाइबर टूटकर छोटे-छोटे गोले का रूप ले लेते हैं. यही गोले बाद में लिंट बन जाते हैं. इसे रोकने के लिए कपड़ों का सही ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
लिंट हटाने के आसान और असरदार तरीके
लिंट रिमूवर ब्रश का इस्तेमाल करें
अगर आप भी कपड़े में लगे रोएं को हटाना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाला लिंट रिमूवर सबसे आसान समाधान है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप ब्रश को हमेशा ऊपर से नीचे की ओर हल्के हाथों से चलाएं. कुछ ही मिनटों में रोएं साफ हो जाते हैं और स्वेटर फिर से नया दिखने लगता है.
रेजर से भी हट सकते हैं रोएं
घर पर उपलब्ध रेजर भी लिंट हटाने में बेहद उपयोगी है. इसको इस्तेमाल करने के लिए आप स्वेटर को किसी सपाट सतह पर फैला दें. फिर रेजर को हल्के हाथ से एक दिशा में चलाएं. कुछ ही स्ट्रोक में सारा लिंट साफ हो जाता है. ध्यान रहे रेजर दबाकर न चलाएं, कपड़ा कट भी सकता है.
फैब्रिक शेवर का उपयोग करें
अगर आप जल्दी और साफ परिणाम चाहते हैं तो फैब्रिक शेवर सबसे अच्छा विकल्प है. यह बैटरी से चलता है और इसे चलाना बेहद आसान है. इससे लिंट बहुत तेजी से साफ हो जाता है. इस्तेमाल के बाद इसके डस्ट कंटेनर को जरूर साफ करें.
स्वेटर को लिंट से बचाने के उपाय
उल्टा करके रखें
स्वेटर को हमेशा अंदर की तरफ पलटकर रखें. इससे सतह पर रगड़ कम होगी और फाइबर टूटेंगे नहीं.
हल्के वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल करें
ऊनी कपड़ों के लिए हमेशा सॉफ्ट लिक्विड डिटर्जेंट या वूल वॉश चुनें. हार्ड पाउडर फाइबर खराब करता है और लिंट बनने की संभावना बढ़ जाती है.
बड़े दांतों वाले ब्रश से साफ करें
कपड़ों के लिए बने बड़े दांतों वाले ब्रश से हल्का ब्रश करने पर लिंट बनने से राहत मिलती है.
पहले ट्राई करके देखें
किसी भी उपाय को पूरे स्वेटर पर लागू करने से पहले एक छोटे हिस्से पर ट्रायल करें ताकि फाइबर खराब न हों. स्वेटर पर लिंट आना एक सामान्य समस्या है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी और सही तकनीक अपनाकर आप इसे आसानी से दूर कर सकते हैं. सही तरीके से स्टोर करना और हल्का डिटर्जेंट इस्तेमाल करना स्वेटर की उम्र बढ़ाता है और उन्हें नए जैसा बनाए रखता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us