/newsnation/media/media_files/2025/10/14/kitchen-hacks-2025-10-14-16-46-18.jpg)
Kitchen Hacks (File Image)
Kitchen Hacks: चाय किसे नहीं पसंद. बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत आज भी चाय के एक कप के साथ होती है. कितने घरों में आज भी दिनभर चाय का पतीला गैस से उरता नहीं है. चाय भारत में पीए जाने वाली सबसे फेमस ड्रिंक है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग चाय पीने के बाद बची हुई चायपत्ती को अक्सर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, जबकि यही चायपत्ती घर के कई छोटे-बड़े कामों में बड़ा कमाल दिखा सकती है. आइए जानते हैं कि बची हुई चायपत्ती का उपयोग आप किन-किन तरीकों से कर सकते हैं.
इन स्मार्ट कामों में करें चायपत्ती का इस्तेमाल
1. पौधों के लिए प्राकृतिक खाद
बची हुई चायपत्ती पौधों के लिए एक बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद का काम करती है. आप इसे सुखाकर या सीधे मिट्टी में मिला सकते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं और पौधों को मजबूत बनाते हैं.
2. स्किन के लिए नैचुरल स्क्रब
चायपत्ती में मौजूद टैनिन और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की गंदगी और डेड सेल्स हटाने में मदद करते हैं. बची हुई पत्तियों में थोड़ा शहद या दही मिलाकर स्क्रब बनाएं और चेहरे पर लगाएं. यह स्क्रब त्वचा को निखार और चमक देने में मदद करता है.
3. बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर
उबली हुई चायपत्ती का पानी ठंडा करके बाल धोने से बालों में नेचुरल शाइन आती है. चाहें तो बची हुई पत्तियों में मेहंदी या अंडा मिलाकर हेयर मास्क भी बना सकते हैं. यह बालों को मुलायम, मजबूत और झड़ने से बचाने में मदद करता है.
4. आंखों की सूजन और थकान दूर करें
ठंडी हुई चायपत्ती की थैलियों (टी बैग्स) को 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें. इससे सूजन, थकान और डार्क सर्कल्स कम होते हैं. कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों को ठंडक और ताजगी देते हैं.
5. पाचन के लिए हल्की चाय
बची हुई चायपत्तियों को फिर से उबालकर एक हल्की पाचक चाय बनाई जा सकती है. इसमें थोड़ा अदरक, पुदीना और नींबू का रस डालें. यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाएगा बल्कि पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखेगा.
6. किचन की सफाई में असरदार
चाय की पत्तियां ग्रीस और गंदगी हटाने में बहुत मदद करती हैं. इन्हें गीले कपड़े के साथ फर्श या बर्तनों पर रगड़ें. इससे सतह पर जमी चिकनाई और दाग आसानी से साफ हो जाते हैं.
7. फर्नीचर की नैचुरल पॉलिश
अगर आपका लकड़ी का फर्नीचर फीका या धूलभरा लग रहा है, तो चाय का पानी उसका रंग और चमक वापस ला सकता है. बची हुई चायपत्तियों का पानी कपड़े में डुबोकर फर्नीचर पर लगाएं और सूखे कपड़े से पोंछ दें. यह प्राकृतिक पॉलिश का काम करता है.
8. फ्रिज या जूतों की बदबू हटाएं
सूखी हुई चायपत्ती को किसी छोटे कपड़े की थैली में डालकर फ्रिज या जूतों में रखें. यह बदबू को सोख लेती है और ताजगी बनाए रखती है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस और क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा? जानिए