/newsnation/media/media_files/2025/12/12/winter-fashion-trends-2025-12-12-12-36-24.jpg)
Winter Fashion Trends
Winter Fashion Trends: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस सीजन में भी स्टाइलिश दिखना जरूरी है. चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या फिर किसी पार्टी फंक्शन में. आमतौर पर लोग फैशन के चक्कर में सिर्फ स्वेटर और जैकेट पहनना ही पसंद करते हैं. हालांकि शॉल भी आपको ठंड में फैन्सी लुक देता है. शॉल न सिर्फ गर्म रखती है बल्कि हर आउटफिट चाहे साड़ी हो, वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर सूट हो ये हर लुक को एलीगेंट टच देती है. बस शर्त है कि आप उसे सही तरीके से लपेंटे. तो आइए आज हम आपको सर्दियों में शॉल कैरी करने के बेस्ट और आसान टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप हर मौके पर फैशनेबल और ग्रेसफुल दिख सकती हैं.
सर्दियों में शॉल कैरी करने के बेस्ट स्टाइल्स
शॉल को एक कंधे पर डालें
अगर आप ऑफिस पार्टी या फिर कोई फेमिली फंक्शन या फिर ब्रंच डेट पर जा रहे है तो शॉल को एक कंधे पर डालकर कमर में बेल्ट लगा सकती है. इससे आपका लुक मॉर्डन और एथनिक दोनों लगेगा. यह स्टाइल आउटफिट में स्ट्रक्चर भी देता है और शॉल टिककर रहती है.
शॉल को साड़ी के पल्लू की तरह करें स्टाइल
अगर आप किसी फंक्शन में जाने के लिए साड़ी पहन रही हैं और ठंड से बचना चाहती हैं तो शॉल को साड़ी के पल्लू की तरह स्टाइल कर सकती है. शॉल को एक कंधे पर रखें और आगे की तरफ दोनों हाथों पर हल्के से पकड़ लें. भारी या रंग-बिरंगी शॉल इस स्टाइल में बेहद खूबसूरत लगती है.
जैकेट के ऊपर शॉल
इसके अलावा जैकेट के ऊपर शॉल लेना एक सिंपल लेकिन ग्लैमरस तरीका है. यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाता है और ठंड से एक्स्ट्रा बचाव भी करता है. खासकर लंबी शॉल या स्टोल इस स्टाइल में ज्यादा अच्छे लगते हैं.
शॉल को कंधों पर रखें ओपन
अगर आप सिल्क साड़ी या किसी भी पार्टी वियर आउटफिट में बाहर जा रही हैं तो शॉल को बस कंधों पर ओपन रख दें. शॉल का रंग अगर साड़ी के बॉर्डर या ब्लाउज से मैच करे तो लुक और भी एलिगेंट दिखता है. यह एक बेहद रॉयल और ग्रेसफुल ड्रेपिंग स्टाइल है.
शॉल को गर्दन के चारों तरफ लपेटें
वहीं आप नॉर्मल और खूबसूरत स्टाइल चाहती हैं तो शॉल को गर्दन के चारों ओर हल्के से लपेटें और दोनों सिरों को आगे छोड़ दें. यह रोजमर्रा के लिए परफेक्ट है. चाहे कॉलेज जाना हो या मार्केट, इससे लंबी और हल्की शॉल इस तरह बहुत प्यारी दिखती हैं.
यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: आपके भी ठंड में फटते हैं होंठ? तो आचार्य बालकृष्ण से जानें रामबाण उपाय, हफ्तेभर में दिखेगा असर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us