Acharya Balkrishna Tips: आपके भी ठंड में फटते हैं होंठ? तो आचार्य बालकृष्ण से जानें रामबाण उपाय, हफ्तेभर में दिखेगा असर

Acharya Balkrishna Tips: आचार्य बालकृष्ण ने एक आसान आयुर्वेदिक नुस्खा बताया है जिससे फटे होंठों को मिनटों में राहत मिलती है. इसके लिए बस सोने से पहले नाभि में सरसों या तिल का तेल लगाना है.

Acharya Balkrishna Tips: आचार्य बालकृष्ण ने एक आसान आयुर्वेदिक नुस्खा बताया है जिससे फटे होंठों को मिनटों में राहत मिलती है. इसके लिए बस सोने से पहले नाभि में सरसों या तिल का तेल लगाना है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Acharya Balkrishna Tips

Acharya Balkrishna Tips

Acharya Balkrishna Tips: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में एक नई टेंशन शुरू हो जाती है वो हैं फटे होंठ. कितनी भी अच्छी लीप बाम लगा लो, होंठ बार-बार फट जाते हैं. उनकी पपड़ी उतरने लगती है और बेचारे होंठ रूखे-सूखे दिखने लगते हैं. यह सिर्फ दिखने की बात नहीं है होंठों में दर्द और जलन भी होती है. बहुत से लोग महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं पर नतीजा वहीं दिखता है, लेकिन हाल ही में पतंजलि के आयुर्वेद विशेषज्ञ आचार्य बालकृष्ण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा जबरदस्त और एकदम देसी नुस्खा बताया है जिससे आपकी यह सारी झंझट हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. 

Advertisment

क्या है वो आसान उपाय? 

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, अगर आपके भी सर्दियों में होंठ फटते हैं और इसे रोकना चाहते हैं तो आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं, बस घर में मौजूद दो चीजें चाहिए पहला सरसों का तेल और दूसरे तिल का तेल. बालकृष्ण का कहना है कि इन दोनों में से कोई भी तेल लेकर रात में सोने से पहले नाभि पर लगाना है. ये बेहद आसान उपाय है लेकिन इसके फायदे कमाल के बताए जाते हैं. 

नाभि पर क्यों लगाया जाता है तेल? 

आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि नाभि शरीर का केंद्र बिंदु होता है. आयुर्वेद में माना जाता है कि नाभि में लगाया गया तेल शरीर के कई हिस्सों को पोषण देता है. उनके अनुसार नाभि में तेल लगाने से स्किन की ड्राईनेस कम होती है, शरीर में नेचुरल मॉइस्चर बढ़ती है और इसका असर सीधे होंठों पर भी दिखाई देता है. 

कैसे करें उपाय? 

आचार्य बालकृष्ण के बताए गए उपाय के अनुसार आप सोने से पहले 1 या 2 बूंद सरसों या तिल का तेल लें. फिर हल्के हाथों से नाभि में लगाएं. ऐसा करने से पूरे शरीर की मॉइस्चर बैलेंसिंग में मदद मिलती है. कुछ ही समय में फटे होंठों से आराम मिलने लगता है. 

होंठ पर लगाएं मलाई 

आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक, अगर आप नाभि में तेल नहीं डालना चाहते हैं तो आप देसी घी या दूध की ताजी मलाई सीधे अपने होंठों पर लगाकर रात भर छोड़ दें. यह भी फटे होंठों को तुरंत राहत देता है और उन्हें गुलाबी-मुलायम बनाने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Health Tips: पेट साफ करने के लिए पानी में मिलाकर पिएं ये चीज, बाबा रामदेव ने बताया सही समय और तरीका

Acharya Balkrishna Acharya Balkrishna home remedies tips Acharya Balkrishan Health Tips
Advertisment