क्या होते हैं Lab Grown Diamonds और असली हीरों से कैसे हैं अलग? जानिए लग्जरी क्लास के बीच क्यों हो रहे हैं पॉपुलर

Lab Grown Diamonds: आर्टिफिशियल डायमंड के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन क्या आपने लैब ग्रोन डायमंड के बारे में सुना है? इसकी कीमत ओरिजनल डायमंड से बहुत कम होती है.

Lab Grown Diamonds: आर्टिफिशियल डायमंड के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन क्या आपने लैब ग्रोन डायमंड के बारे में सुना है? इसकी कीमत ओरिजनल डायमंड से बहुत कम होती है.

author-image
Priya Singh
New Update
Lab Grown Diamonds

Lab Grown Diamonds

Lab Grown Diamonds: सोने-चांदी का भाव भले कितना भी बढ़े, गहनों को लेकर स्त्रियों का प्रेम कभी कम नहीं होने वाला. लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें, तो महिलाएं अब सोने-चांदी के साथ-साथ डायमंड और प्लेटिनम ज्वेलरी को भी पसंद करने लगी हैं. हालांकि डायमंड इतना महंगा होता है कि हर कोई उसे अफॉर्ड नहीं कर पाता. लेकिन अगर आप डायमंड ज्वेलरी लेने का सोच रही हैं और बजट कम है, तो आप लैब ग्रोन डायमंड की ज्वेलरी ले सकती हैं. लैब ग्रोन डायमंड देखने में बिल्कुल असली हीरों की तरह ही होते हैं, लेकिन इनकी कीमत बहुत कम होती है. कैमिकली और विजुअली इनका डिजाइन बिल्कुल एक समान होता है. आइए इस लाइफस्टाइल गाइड में लैब ग्रोन डायमंड और नेचुरल डायमंड्स के बीच का अंतर जानते हैं. 

Advertisment

Trending Jewellery Design: शादियों में लगना है क्लासी, तो ट्राई करें ये ट्रेडिंग ज्वेलरी, इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पीरेशन

लैब ग्रोन और ओरिजनल डायमंड में अंतर

Lab Grown Diamonds MAIORA

लैब ग्रोन डायमंड को एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से लैब में बनाया जाता है. बिल्कुल नेचुरल प्रोसेस को कॉपी करते हुए इस डायमंड को बनाया जाता है, जिससे यह ओरिजनल डायमंड की तरह ही दिखे. इसकी चमक और हार्डनेस भी एकसमान होती है. लैब ग्रोन डायमंड का पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता. इनदोनों के बीच अंतर की बात करें, तो आंखों से देखकर या किसी स्टैंडर्ड टूल्स की मदद से तो आप बिल्कुल पता नहीं लगा सकते कि कौन लैब ग्रोन डायमंड है और कौन असली. अंतर केवल यही होता है कि असली डायमंड को बनने में अरबों साल लग जाते हैं. यह जमीन के अंदर मेंटल भाग में अत्यधिक गर्मी और दबाव से बनता है. वहीं, लैब ग्रोन डायमंड को हफ्तों में लैब में बनाया जाता है. 


लैब ग्रोन और ओरिजनल डायमंड की कीमत 

Lab Grown Diamonds Sparkles

ओरिजनल डायमंड ज्वेलरी के मुकाबले लैब ग्रोन Diamond Jewelry को आप सस्ते दाम में ले सकती हैं. 2026 में, LGD की कीमत ओरिजनल डायमंड की तुलना में 70-90% कम है. एक कैरेट के हाई क्वालिटी वाले लैब ग्रोन डायमंड (LGD) की कीमत भारत में लगभग ₹45,000 से ₹1,50,000 बताई गई है. डायमंड के कट, कलर, क्लैरिटी और सर्टिफिकेशन के हिसाब से इसकी कीमत ज्यादा भी हो सकती है. वहीं, 1 कैरेट ओरिजनल डायमंड की कीमत लगभग ₹1.5 लाख से लेकर ₹10 लाख या उससे अधिक है. 

लैब ग्रोन डायमंड और ओरिजनल डायमंड में किसे चुनें?

MAIORA Lab Grown Diamonds

असल हीरा, हीरा होता है. इसकी कीमत कोई भी दूसरा मेटल नहीं चुका सकता. जो लोग अपनी शादी के गहने संजो कर या इसे इंवेस्टमेंट के तौर पर रखते हैं, उनके लिए बेशक रियल डायमंड ज्यादा मायने रखता है. दुर्लभ मात्रा में उपलब्ध होने की वजह से ओरिजनल डायमंड की रिसेल वैल्यू भी 20-60% की होती है. वहीं, लैब ग्रोन डायमंड कंजप्शन के मामले में बेहतर साबित होता है. प्रोडक्शन स्केल के हिसाब से Lab Diamonds India की रिसेल वैल्यू 10-30% की होती है. रेगुलर लाइफ में स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करने वाली महिलाएं लैब ग्रोन डायमंड को प्राथमिकता दे सकती हैं. 

Eid 2025: ईद के मौके पर पाना चाहती हैं खूबसूरत और आकर्षक लुक, ऐसी ज्वेलरी हो सकती है मददगार

लैब ग्रोन डायमंड ट्रैवल सेफ क्यों है?

Sparkles Lab Grown Diamonds

शादी या हनीमून पर जाते वक्त हम अक्सर अपनी ज्वेलरी को लेकर चिंतित रहते हैं. कहीं ज्वेलरी कहीं गिर गया तो क्या होगा? ज्वेलरी गुम हो गया, तो क्या करेंगे? कहीं गहनों की चोरी हो गई, तो नुकसान हो जाएगा! ऊपर से ओरिजनल डायमंड की ज्वेलरी हो, तो टेंशन और भी बढ़ जाती है. लैब ग्रोन डायमंड के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. लैब ग्रोन डायमंड की ज्वेलरी आप बिना किसी टेंशन के कहीं पर भी पहनकर जा सकती हैं. न ही इसे रिसेल करने की टेंशन रहेगी और न इंश्योरेंस करवाने की. 

लैब ग्रोन डायमंड क्यों पॉपुलर हो रहा है?

Lab Grown Diamonds GIVA

मिलेनियल्स और Gen Z के बीच लैब ग्रोन डायमंड इनदिनों खूब पॉपुलर हो रहा है. 70% से अधिक यंग कपल्स ड्युरेबिलिटी और कीमत को देखते हुए Lab Grown Diamonds को चुन रहे हैं. इसके अलावा, लैब ग्रोन डायमंड को सुरक्षित तरीके से रखने की चिंता भी नहीं रहती. लिमिटेड ऑप्शन के बजाय आप लैब ग्रोन डायमंड की आप ढेर सारी ज्वेलरी भी ले सकती हैं. 

Lab Grown Diamonds के FAQs 

Q. क्या लैब ग्रोन डायमंड ओरिजनल डायमंड होता है?

A. नहीं, लैब ग्रोन डायमंड केवल ओरिजनल डायमंड की तरह दिखता है, लेकिन यह रियल डायमंड से अलग होता है. लैब ग्रोन डायमंड को कैमिकल फॉर्मूले की मदद से हफ्तेभर में बनाया जाता है. लेकिन ओरिजनल डायमंड अरबों साल में प्राकृतिक तरीके से बनता है.

Q. क्या लैब ग्रोन डायमंड खरीदना फायदेमंद है?

A. हां, लैब ग्रोन डायमंड खरीदना फायदेमंद है. क्योंकि यह देखने में बिल्कुल ओरिजनल डायमंड की तरह होता है. इसकी चमक और ड्यूरेबिलिटी भी रियल डायमंड जितनी ही होती है. 

Q. भारत में लैब ग्रोन डायमंड की कीमत कितनी है?

A. हाई क्वालिटी के एक कैरेट लैब ग्रोन डायमंड (LGD) की कीमत भारत में लगभग ₹45,000 से ₹1,50,000 बताई गई है.

Lab Grown Diamonds Diamond Jewelry Lab Diamonds India
Advertisment