/newsnation/media/media_files/2025/08/14/krishna-janmashtami-2025-2025-08-14-13-43-17.jpg)
krishna janmashtami 2025
Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के उत्सव पर हर कोई अपने कान्हा जी के लिए सुंदर सा झूला सजाना चाहते हैं. वहीं जन्माष्टमी के दिन लोग अपने कान्हा के जन्म को बड़े ही धूमधाम से मनाता है. मंदिरों से लेकर घरों में झांकी सजाते हैं और कान्हा के गुणगान गाते हैं. वहीं कई लोगों के घरों में लड्डू गोपाल जी है. जिन्हें वह तैयार करते हैं उनके लिए नए कपड़े लेकर आते हैं. झूला लेकर आते हैं. वैसे तो मार्केट में कई तरह के अलग-अलग झूले मिलते हैं, लेकिन आप अपने हाथों से अपने कान्हा के लिए इस तरह झूला सजा सकते हैं और इस जन्माष्टमी पर अपने कान्हा को प्रसन्न कर सकते हैं.
फूलों से सजाएं
कान्हा जी के झूले को आप फूलों से सजा सकते हैं. इसमें आप गेंदे से लेकर गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां रख सकते हैं. इन्हें आप झूले पर टेप के साथ चिपका सकते हैं. इस तरह आप सुंदर सा झूला तैयार कर सकते हैं.
मिरर और ऊन
कुछ क्रिएटिव करने का मन है तो पीले, लाल, गुलाबी या आरेंज कलर के ऊन को झूले के चारों तरफ लपेटर फ्रेम को कलरफुल बनाएं. फिर छोटे-छोटे ऊन काटकर उनसे झालर जैसा बनाएं और उन सबमे मिरर चिपकाएं. ऊन की मदद से बहुत ही सुंदर झूला तैयार किया जा सकता है.
मोरपंख से सजाएं
लड्डू गोपाल के झूले को सजाना है तो मोरपंख भी सुंदर लगेगा. मार्केट में छोटे आकार के ढेर सारे मोरपंख मिल जाएंगे. इन्हें झूले के चारों तरफ लगाएं और किसी कार्डबोर्ड पर एक साथ चिपकाकर कान्हा जी के पीछे का बैकग्राउंड तैयार करें. ये काफी सुंदर दिखेगा.
ये भी पढ़ें- Janmashtami के मौके पर बाल गोपाल को इन पेडे़ का लगाएं भोग, इस तरह करें तैयार
कमल के फूल
किसी भी गोल ढक्कन को लेकर उसे गुलाबी या लाल रंग के कागज से ढंक दें. फिर कमल की पंखुड़ियों के आकार के ढेर सारे गुलाबी या लाल रंग के कागज को काटकर उन्हें किसी कागज की पट्टी पर अरेंज करें. पहले ऊपर और फिर नीचे तरफ पंखुड़ियों का मुंह करके चिपकाएं. अब इसे गोल ढक्कन के किनारे पर ऐसे लगाएं. जैसे कि कमल की पंखुड़ियां खुली हुई दिखें और नीचे की तरफ कुछ लटकी हुई दिखें. इस आइडिया से आपके कान्हा जी के लिए सुंदर आसन बनकर रेडी हो जाएगा.