श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी के लिए अपने हाथों से बनाएं लड्डू गोपाल का सुंदर पालना

कान्हा जी के भक्त उनके साज-श्रृंगार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. चाहे बात हो उनके कपड़े की या गहने की लोग खूबसूरत से खूबसूरत गहने और कपड़े अपने घर में रखे लड्डू गोपाल के लिए लाते हैं और उनसे उनका श्रृंगार करते हैं.

कान्हा जी के भक्त उनके साज-श्रृंगार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. चाहे बात हो उनके कपड़े की या गहने की लोग खूबसूरत से खूबसूरत गहने और कपड़े अपने घर में रखे लड्डू गोपाल के लिए लाते हैं और उनसे उनका श्रृंगार करते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
laddu gopal jhula

घर में बनाएं सुंदर पालना.

Krishna Janmashtami 2024:  श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी का त्योहार इस साल ये पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा. अष्टमी तिथि 26 अगस्‍त की सुबह 3 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी. जोकि देर रात 02:19 बजे तक रहेगी. इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार है. रात में 12 बजे धूमधाम से कन्‍हैया का जन्‍म कराया जाता है, उसके बाद व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन के लिए घरों और मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. कान्हा जी के भक्त उनके साज-श्रृंगार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. चाहे बात हो उनके कपड़े की या गहने की लोग खूबसूरत से खूबसूरत गहने और कपड़े अपने घर में रखे लड्डू गोपाल के लिए लाते हैं और उनसे उनका श्रृंगार करते हैं. आइए जानतें हैं घर में कैसे बनाएं अपने हाथों से कान्हा जी का सुंदर पालना. 

Advertisment

न्यूज पेपर झूला

न्यूज पेपर हर किसी से घर में बेहद आसानी से मिल जाते है. इसकी मदद से भी बालगोपाल के लिए झूला बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पेपर को पानी में भिगो दें. कुछ देर बाद निकाल लें. इसके बाद इसमें फेविकॉल मिक्स करें. अब इसके झूले का लुक दें. आप कलरफुल पेपर से भी इसे सजा सकते हैं.

टोकरी से बनाएं पालना

घरों में अक्सर फलों की टोकरी मिल ही जाती है. इससे भी आप श्रीकृष्ण के लिए पालना बना सकते हैं. पालने को आप मलमल के कपड़े, रेशम के धागे, मोटी लेस आदि से सजा सकते हैं. इसके अलावा रेशम और ऊन के धागे को टोकरी पर लपेटकर पालना बना सकते हैं.

कार्डबोर्ड वाला झूला

ऑनलाइन सामान मंगाने पर अक्सर उसकी डिलेवरी कार्डबोर्ड बॉक्स में होती है. उसे काट कर उसे झूले का आकार दें. उसे कलर करके आप खूबसूरत झूला बना सकते हैं. आप चाहे तो इस पर मोरपंख चिपका कर भी इसका लुक और भी आकर्षक कर सकते हैं.

आइसक्रीम स्टिक्स से बनाएं 

आइसक्रीम स्टिक्स आसपास की दुकानों पर आपको मिल जाएगी. इसकी मदद से भी झूला बनाया जा सकता है. आइसक्रीम स्टिक्स को फेविकॉल से चिपका कर झूले को आकार दें. इस पर आप अपने पसंद का कलर करें और स्टिक्स पर कुछ स्टोन्स को चिपकाकर अपने झूले को कंप्लीट करें.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: इस वीकेंड दिल्ली के पास स्थित इन जगहों को करें एक्सप्लोर!

 

When is Janmashtami 2024 Janmashtami 2024 Date Janmashtami 2024 muhurat how to decorate tokri for laddu gopal laddu gopal jhula decoration
      
Advertisment