अपने फेस के हिसाब से जानिए कौन-सी आइब्रो शेप लगती है आप पर बेस्ट

हर महिला थ्रेडिंग करवाते टाइम एक परफेक्ट लुक चाहती हैं. लेकिन जब परफेक्ट थ्रेडिंग नहीं बनती है, तो उससे महिलाओं का लुक खराब हो जाता है. ऐसे में आप अपने फेस के हिसाब से देख सकते हैं कि आप पर कौन-सी आइब्रो शेप बेस्ट लगती है.

हर महिला थ्रेडिंग करवाते टाइम एक परफेक्ट लुक चाहती हैं. लेकिन जब परफेक्ट थ्रेडिंग नहीं बनती है, तो उससे महिलाओं का लुक खराब हो जाता है. ऐसे में आप अपने फेस के हिसाब से देख सकते हैं कि आप पर कौन-सी आइब्रो शेप बेस्ट लगती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
आइब्रो शेप

आइब्रो शेप Photograph: (Freepik)

आइब्रो के थोड़े से बाल बढ़ते ही महिलाओं की टेंशन बढ़ जाती है. जिससे की उनका लुक अजीब लगने लगता है. जिसके लिए महिलाएं टाइम टू टाइम थ्रेडिंग करवाना पसंद करती हैं. वहीं जब भी महिलाएं थ्रेडिंग करवाती हैं, तो उनके चेहरे को एक क्लीन और शार्प लुक मिलता है. लेकिन कई बार आइब्रो खराब होने से पूरा का पूरा लुक ही खराब हो जाता है. ऐसे में अब आप अपने फेस के हिसाब से जान पाएंगे कि कौन-सी आइब्रो शेप आप पर बेस्ट लगेगी. 

Advertisment

स्क्वेयर फेस

स्क्वेयर फेस में जॉलाइन हार्श होती है और माथा चौड़ा हो जाता है. ऐसे में आप ध्यान रखें कि चेहरे की हार्ड लाइन को सॉफ्ट लुक मिल सके, ताकि आपके फीचर्स बैलेंस में आएं. इसके लिए आप हल्की कर्व्ड या सॉफ्ट आर्च वाली आइब्रो रखें. कभी भी बहुत फ्लैट या बॉक्सी आइब्रो ना बनवाएं. हमेशा आईब्रो की शुरुआत थोड़ी मोटी रखें और एंड की तरफ धीरे-धीरे पतली करें.

हार्ट शेप

हार्ट शेप फेस में माथा चौड़ा होता है, जबकि चिन प्वॉइटेंड होती है. ऐसा चेहरा नीचे की तरफ पतला होता है. इसलिए, थ्रेडिंग करवाते समय माथे की चौड़ाई को बैलेंस करने की कोशिश करें. हार्ट शेप फेस पर राउंडेड या लो आर्च वाली आईब्रो काफी अच्छी लगती है. कभी भी बहुत हाई आर्च न बनवाएं, क्योंकि इससे माथा और भी चौड़ा दिख सकता है.

ओवल शेप 

ओवल शेप फेस का माथा और जॉलाइन बैलेंस्ड होती है. इस तरह के फेस शेप पर ज़्यादातर आईब्रो स्टाइल अच्छे लगते हैं. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप थ्रेडिंग करवाते समय आईब्रो को हल्का सा आर्च दें या थोड़ा एंगल्ड रखें. आईब्रो शेप से बहुत अधिक छेड़छाड़ ना करें. अपने नेचुरल आईब्रो शेप को ही फॉलो करें, बस उसे क्लीन करें.

डायमंड शेप 

इस तरह के फेस शेप की महिलाओं का सबसे चौड़ा हिस्सा गाल होते हैं. जबकि कॉर्नर शॉर्प होते हैं. ऐसे मे आप चेहरे के शार्प कोनों को सॉफ्ट व बैलेंस लुक देने की कोशिश करें. कर्व्ड या राउंड शेप की आईब्रो आपके लिए बेस्ट हैं. कभी भी बहुत शार्प आर्च न बनवाएं, क्योंकि इससे चेहरा और ज़्यादा ऐंगल्ड दिखेगा. साथ ही, आईब्रो की लंबाई ना ज़्यादा छोटी रखें, ना बहुत लंबी.

ये भी पढ़ें- बीवी-बच्चे होने के बाद भी क्यों लड़कियों पर डोरे डालते हैं मर्द, जानें क्या है इसकी वजह

 

lifestyle News In Hindi how to grow thicker eyebrows eyebrows thick eyebrows eyebrows shape लाइफस्टाइल न्यूज इन हिंदी threading threading tips लाइफस्टाइल न्यूज threading or waxing for eyebrow
      
Advertisment