Kiss करने से भी हो सकता है डिप्रेशन, रिसर्च में आया सामने

हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है जिसने कपल्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस रिसर्च में सामने आया है कि जो कपल्स किस करते हैं तो उन्हें डिप्रेशन और एंग्जायटी का खतरा है. 

हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है जिसने कपल्स को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस रिसर्च में सामने आया है कि जो कपल्स किस करते हैं तो उन्हें डिप्रेशन और एंग्जायटी का खतरा है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Kiss करने के नुकसान

Kiss करने के नुकसान Photograph: (Freepik)

हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है जिसने कपल्स को हैरान कर दिया है. ईरान में न्यूली वेड कपल्स पर एक रिसर्च की गई है. इस रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि डिप्रेस्ड पार्टनर को किस करने से आपको भी डिप्रेशन हो सकता है. आप दोनों खाना शेयर करते हैं या एक-दूसरे के बहुत करीब आते हैं, तो इससे आपको भी डिप्रेशन या एंग्जायटी हो सकती है. इसे लेकर हाल ही में एक रिसर्च की गई है. आइए इसके बारे में बताते है. 

क्या है नई रिसर्च

Advertisment

ईरान में न्यूली वेड कपल्स पर एक रिसर्च की गई, जिसके नतीजे एक्सप्लोरेटरी रिसर्च एंड हाइपोथीसिस इन मेडिसिन (Exploratory Research and Hypothesis in Medicine) में पब्लिश किए गए हैं. इस स्टडी में ईरान के 1,740 नए शादीशुदा कपल्स को शामिल किया गया. सभी कपल्स की शादी को औसतन 6 महीने हुए थे. इनमें से 268 लोग ऐसे थे जो डिप्रेशन, एंग्जायटी और नींद की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन उनके पार्टनर पूरी तरह मानसिक रूप से स्वस्थ थे. वहीं 6 महीने बाद उनके अंदर डिप्रेशन और एंग्जायटी के लक्षण देखे गए.

क्या है इसका कारण?

रिसर्च में सामने आया कि जब आप अपने पार्टनर को किस करते हैं, खाना शेयर करतें हैं या फिर उनके पास रहते हैं तो आपके मुंह के बैक्टीरिया आपस में बदलते हैं. यही बैक्टीरिया मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है. पहले स्वस्थ पार्टनर के मुंह में वही बैक्टीरिया (Clostridia, Veillonella, Bacillus और Lachnospiraceae) पाए गए, जो मानसिक रूप से बीमार पार्टनर के मुंह में थे. ये बैक्टीरिया ब्रेन फंक्शन पर असर डालते हैं और ब्लड-ब्रेन बैरियर को भी नुकसान पहुंचाते हैं. 

महिलाओं पर दिखा ज्यादा असर

रिसर्च में यह भी पाया गया कि महिलाएं इस बैक्टीरिया ट्रांसफर और उसके असर से ज्यादा प्रभावित होती हैं.

क्या यह डरने की बात है?

बता दें कि यह रिसर्च अभी शुरुआती स्तर पर है, लेकिन यह दिखाती है कि हमारा लाइफस्टाइल, रिश्ते और हेल्थ एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने पार्टनर से दूरी बना लेनी चाहिए. इससे अलग अगर आपके पार्टनर को मानसिक समस्या है, तो इसपर समय रहते ध्यान देना बेहद जरूरी है,  ताकि आप दोनों स्वस्थ रहें. कपल्स थेरेपी से दोनों को फायदा मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- ऐसे बेल्ट बांधना पड़ सकता है आपकी मर्दानगी पर भारी, मर्द तुरंत सुधार लें अपनी ये आदत

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Depression anxiety relationship tips love and relationship kiss oral health anxiety depression best Relationship tips couple kiss video husband wife relationship tips
Advertisment