Kim Kardashian ने लॉन्च किया फेस रैप, जानिए क्या दे सकता है परफेक्ट शेप

Kim Kardashian Face Wrap : हर किसी की चाहत होती है कि वह सुंदर दिखें और उनके चेहरे पर एक अलग ग्लो नजर आए. जिसे हर कोई बस देखता ही रह जाए.

Kim Kardashian Face Wrap : हर किसी की चाहत होती है कि वह सुंदर दिखें और उनके चेहरे पर एक अलग ग्लो नजर आए. जिसे हर कोई बस देखता ही रह जाए.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Kim Kardashian

Kim Kardashian

किम कर्दाशियन के ब्रांड SKIMS ने एक नया सीमलेस स्कल्प्ट फेस रैप लॉन्च किया है, जो दावा करता है कि यह चेहरे को स्लिम, जॉलाइन को शार्प और पफीनेस को कम कर सकता है. चेहरा ऐसा ग्लो करे कि हर कोई बस देखता ही रह जाए. ये सब ऐसा हो कि मेकअप या पार्लर भी जाना न पड़े. ऐसा ही कुछ दावा कर रही हैं हॉलीवुड स्टार और ब्यूटी बिजनेस क्वीन किम कर्दाशियन का नया स्किनवेयर प्रोडक्ट 'SKIMS सीमलेस स्कल्प्ट फेस रैप'. यह प्रोडक्ट लॉन्च होने के कुछ मिनटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया. यह एक फेस शेपवेयर है, जिसे आप रात में पहनकर सो भी सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते है. 

Advertisment

SKIMS का सीमलेस स्कल्प्ट फेस रैप 

किम कर्दाशियन की कंपनी SKIMS ने पहली बार ब्यूटी कैटेगरी में कदम रखा है और यह अनोखा फेस रैप लॉन्च किया है. इसकी कीमत करीब 4,000 रुपए है. यह रैप दो शेड्स Clay और Cocoa में आता है. इसमें कोलेजन-इन्फ्यूज्ड यार्न और ब्रांड की सिग्नेचर स्कल्प्टिंग फैब्रिक इस्तेमाल की गई है.

चेहरे की सूजन कम करता है.

चिन और जॉलाइन को लिफ्ट करता है.

अच्छी नींद का लुक देता है.

पूरे फेस को एक स्कल्प्टेड शेप देता है.

वेल्क्रो की हेल्प से यह फेस पर पूरी तरह फिट हो जाता है, जिससे आप इसे पूरी रात पहन सकते हैं.

Anthony Hopkins और ‘हैनिबल मास्क' कनेक्शन

ऑस्कर विनर एंथनी हॉपकिन्स ने भी एक इंस्टाग्राम वीडियो में इसे पहनकर मजाकिया अंदाज में कहा, 'हैलो किम, मैं पहले से ही 10 साल जवान महसूस कर रहा हूं.' उनका लुक इतना इंटेंस था कि ये मास्क 'The Silence of the Lambs' फिल्म के 'Lecter Mask' से कंपेयर किया गया.

 साइड इफेक्ट्स 

ज्यादा देर तक पहनने पर स्किन में घुटन महसूस हो सकती है.

ज्यादा देर यूज करने से पिंपल्स, एलर्जी, रेडनेस, खुजली और स्किन रैशेज की समस्याएं हो सकती हैं.

सेंसेटिव स्किन वालों के लिए हानिकारक हो सकता है.

क्या ये प्रोडक्ट वाकई असरदार है.

इंस्टेंट रिजल्ट चाहिए तो इसका असर दिख सकता है.

नॉन-सर्जिकल, टेम्पररी ऑप्शन चाहने वालों के लिए असरदार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर अपने हाथों में लगाएं भाई के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

lifestyle News In Hindi Kim Kardashian Hollywood Actress Kim Kardashian Kim Kardashian Bold Photo Kim Kardashian in india Kim Kardashian Face Wrap
      
Advertisment