/newsnation/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-wishes-2025-2025-10-10-09-59-32.jpg)
Karwa Chauth Wishes 2025: आज यानी 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को करवा चौथ (karva chauth 2025) का त्योहार दुनियाभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार हिंदू धर्म में एक बेहद खास और भावनात्मक त्योहार है जिसे शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करती है. यह व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है जिसमें महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती है. इसके साथ ही महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, पूजा करती हैं और रात को चांद देखकर पति का चेहरा छलनी से देखकर व्रत खोलती हैं. इस खास मौके पर लोग अपनी पत्नियों को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी या पति को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए गए संदेश से आप अपने पार्टनर को मैसेज भेज सकते हैं.
Karwa Chauth Wishes Messages
वो कहती हैं मेरे सजना की लम्बी उम्र हो,
माथे की बिंदी, मांग में सिंदूर हो.
करवा चौथ का ये पवित्र त्योहार,
हर सुहागन के दिल का गुरूर हो.
करवा चौथ की शुभकामनाएं
नयनों में उम्मीद चमक रही,
मन में बस एक पुकार है.
चांदनी रात में झूम उठे वो,
जब दिखे पिया का दीदार है.
Happy Karwa Chauth 2025
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
पैरों में पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ
व्रत रखा हैं मैंने बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ
करवा चौथ की बहुत-बहुत बधाई
सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
Happy Karwa Chauth 2025
सजनी ने थाली सजा ली है,
दीपों की लौ जला ली है.
पिया के नाम का व्रत रखा,
सिंदूर से मांग सजा ली है.
करवा चौथ की शुभकामनाएं
चांद की चमक में एक बात हो,
तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो,
हर जन्म में मिले मुझे तेरा साथ,
मेरी जिंदगी में तेरा नाम हो.
करवा चौथ की शुभकामनाएं 2025
नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
आपके जीवन में रागिनी
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ये 5 खूबसूरत लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, हाथों में लगा देंगे चार चांद