Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ये 5 खूबसूरत लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, हाथों में लगा देंगे चार चांद

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप अपने घर पर भी ट्राई कर सकती हैं.

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर हम आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप अपने घर पर भी ट्राई कर सकती हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karwa Chauth Mehndi Design

Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ शादीशुदा महिलाओं के लिए खास त्योहारों में से एक माना जाता है.ये त्योहार खुशियों से भरा होता है. लेकिन खास बात ये है कि यह त्योहार सिर्फ व्रत और पूजा तक ही सीमित नहीं है बल्कि अपने आप को सुंदर दिखाने का भी है. करवा चौथ पर महिलाएं अपने  हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगाना बेहद पसंद करती है.हाथों-पैरों पर महंदी लगाना ना केवल महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगाता है बल्कि हिंदू परंपरा का भी हिस्सा है.आज हम आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिसे आप अपने घर पर  भी ट्राई कर सकती हैं. 

Advertisment

सिंपल स्क्वेयर पैटर्न मेहंदी 

अगर आपको ऑफिस जाना है और  आप सिंपल मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप सिंपल स्क्वेयर पैटर्न वाली मेहंदी ट्राई कर सकती है. ये डिजाइन देखने में भी काफी आकर्षक लगता है. इसकी  खास बात यह है कि इसके आप 5 मिनट में अपने  हाथों पर लगा सकती हैं. 

Karwa Chauth Mehndi Design_ (1)

कलरफुल मिनिमल डिजाइन

आजकल काफी ट्रेंडी डिजाइन मार्केट में आ गए हैं जो आपके ड्रेस के हिसाब से आप पर खूब जंचते हैं. अगर आप भी ऐसे किसी डिजाइन की तलाश  कर रही हैं तो कलरफुल मिनिमल डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. इसे लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता और यह आपके हाथों को यूनिक बनाता है.  

Karwa Chauth Mehndi Design_ (2)

फुल हैंड एलीगेंट मेहंदी 

आप इस  करवा चौथ पर फुल  हैंड एलीगेंट मेहंदी को ट्राई कर सकती हैं. यह काफी मुश्किल  पैटर्न है लेकिन इसकी खासियत  यह है कि यह कई दिनों तक हाथों में टिकी रहती हैं.आपको हर दिन सुबह-सुबह मेहंदी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और आपके हाथ खूबसूरत दिखते हैं.

Karwa Chauth Mehndi Design_ (3)

ब्रैसलेट स्टाइल मेहंदी

इसके अलावा आप ब्रैसलेट स्टाइल मेहंदी भी ट्राई कर सकती हैं.यह हाथ की कलाई से उंगलियों तक एक ब्रैसलेट जैसा पैटर्न बनाता है. इसे लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता और यह ऑफिस वियर के साथ बहुत स्मार्ट और क्लासी दिखता है.  

Karwa Chauth Mehndi Design_ (4)

यह भी पढ़ें: Long Distance Relationship: पार्टनर से हैं दूर, तो ये आसान तरीके आपके लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को रखेंगे बरकरार

Advertisment