Home Remedies: क्या आपके बच्चे की भी जुकाम से बंद हो गई है नाक? तो राहत दिलाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Home Remedies: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. लेकिन बच्चा बंद नाक होने से काफी परेशान होता है. अगर आपके बच्चे की भी नांक बंद तो हम आपके लिए इससे राहत दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे लाए हैं.

Home Remedies: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. लेकिन बच्चा बंद नाक होने से काफी परेशान होता है. अगर आपके बच्चे की भी नांक बंद तो हम आपके लिए इससे राहत दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे लाए हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Home Remedies

Baby Blocked Nose

Baby Blocked Nose: बदलते मौसम में छोटे बच्चों की सेहत पर असर जल्दी पड़ जाता है. खासकर जब नाक बंद हो जाए, तो उन्हें सांस लेने और सोने में तकलीफ होती है. बच्चा ठीक से दूध भी नहीं पी पाता. साथ ही सोने में भी तकलीफ होती है. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी बंद नाक से परेशान है और रात-रात भर रोता रहता है तो नीचे दिए कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर राहत दिलाई जा सकती है.

Advertisment

इन घरेलू उपायों को अपनाएं 

भाप से राहत

जब बच्चे की नाक बंद हो जाए तो सीधे भाप देना सुरक्षित नहीं है. आप कमरे में पानी उबालकर उस भाप को कमरे में रहने दें. इससे नाक की जकड़न धीरे-धीरे खुलने लगती है और सांस लेना आसान होता है.

Home Remedies

सरसों के तेल से मालिश

अगर आप अपने बच्चे का जुकाम ठीक करना चाहती है तो उसके लिए आप थोड़ा गुनगुने सरसों के तेल से बच्चे के सीने, पीठ और तलवों पर हल्की मालिश करें. रात को सोने से पहले यह करना बेहतर है. इससे शरीर को गर्माहट मिलेगी और बंद नाक खुलने में मदद मिलेगी.

Home Remedies

नमक वाले पानी की बूंदें

इसके अलावा 1 कप गुनगुने पानी में ¼ चम्मच नमक मिलाकर हल्का सा घोल तैयार करें. इस घोल की 1-2 बूंदें बच्चे की नाक में डालें. इससे जमा हुआ बलगम नरम होगा और नाक खुलने में आसानी होगी.

लहसुन-अजवाइन की पोटली

2-3 लहसुन की कलियां और 1 चम्मच अजवाइन को हल्के तवे पर रोस्ट करें. फिर इन्हें कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और बच्चे के पास रखें. इसकी सुगंध और गर्माहट नाक की जकड़न को कम करने में मदद करेगी.

Home Remedies

अजवाइन पोटली का सेक

एक सूती कपड़े में अजवाइन और नमक थोड़ी मात्रा में मिलाएं. इस पोटली को गुनगुने तवे पर गर्म करें और फिर बच्चे के सीने, पीठ और तलवों पर हल्के से सेक करें. यह तरीका सुरक्षित और असरदार माना जाता है.

इन उपायों को अपनाते समय यह ध्यान रखें कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित हो, और किसी भी तरह की परेशानी बढ़ने पर तुरन्त डॉक्टर से मिलें. छोटी-छोटी देखभाल से बच्चे को जल्द आराम मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या ज्यादा देर तक पॉटी करना सेहत के लिए हो सकता है खतरे की घंटी? जानिए शौच करने का सही समय

ajwain potli for baby cold home remedies for baby cold Caring for children with colds cold and cough in kids nasal congestion baby relief Tips to unclog your baby nose baby blocked nose
Advertisment