/newsnation/media/media_files/2025/10/31/home-remedies-2025-10-31-16-19-16.jpg)
Baby Blocked Nose
Baby Blocked Nose: बदलते मौसम में छोटे बच्चों की सेहत पर असर जल्दी पड़ जाता है. खासकर जब नाक बंद हो जाए, तो उन्हें सांस लेने और सोने में तकलीफ होती है. बच्चा ठीक से दूध भी नहीं पी पाता. साथ ही सोने में भी तकलीफ होती है. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी बंद नाक से परेशान है और रात-रात भर रोता रहता है तो नीचे दिए कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर राहत दिलाई जा सकती है.
इन घरेलू उपायों को अपनाएं
भाप से राहत
जब बच्चे की नाक बंद हो जाए तो सीधे भाप देना सुरक्षित नहीं है. आप कमरे में पानी उबालकर उस भाप को कमरे में रहने दें. इससे नाक की जकड़न धीरे-धीरे खुलने लगती है और सांस लेना आसान होता है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/31/home-remedies-2025-10-31-16-28-06.jpg)
सरसों के तेल से मालिश
अगर आप अपने बच्चे का जुकाम ठीक करना चाहती है तो उसके लिए आप थोड़ा गुनगुने सरसों के तेल से बच्चे के सीने, पीठ और तलवों पर हल्की मालिश करें. रात को सोने से पहले यह करना बेहतर है. इससे शरीर को गर्माहट मिलेगी और बंद नाक खुलने में मदद मिलेगी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/31/home-remedies-2025-10-31-16-30-21.jpg)
नमक वाले पानी की बूंदें
इसके अलावा 1 कप गुनगुने पानी में ¼ चम्मच नमक मिलाकर हल्का सा घोल तैयार करें. इस घोल की 1-2 बूंदें बच्चे की नाक में डालें. इससे जमा हुआ बलगम नरम होगा और नाक खुलने में आसानी होगी.
लहसुन-अजवाइन की पोटली
2-3 लहसुन की कलियां और 1 चम्मच अजवाइन को हल्के तवे पर रोस्ट करें. फिर इन्हें कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और बच्चे के पास रखें. इसकी सुगंध और गर्माहट नाक की जकड़न को कम करने में मदद करेगी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/31/home-remedies-2025-10-31-16-33-48.jpg)
अजवाइन पोटली का सेक
एक सूती कपड़े में अजवाइन और नमक थोड़ी मात्रा में मिलाएं. इस पोटली को गुनगुने तवे पर गर्म करें और फिर बच्चे के सीने, पीठ और तलवों पर हल्के से सेक करें. यह तरीका सुरक्षित और असरदार माना जाता है.
इन उपायों को अपनाते समय यह ध्यान रखें कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित हो, और किसी भी तरह की परेशानी बढ़ने पर तुरन्त डॉक्टर से मिलें. छोटी-छोटी देखभाल से बच्चे को जल्द आराम मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या ज्यादा देर तक पॉटी करना सेहत के लिए हो सकता है खतरे की घंटी? जानिए शौच करने का सही समय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2025/10/14/2025-10-14t124309048z-telerikwebuiwebresource-2025-10-14-18-13-09.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us