Women’s Day 2025 : महिला दिवस पर मां को देना चाहते हैं स्पेशल सरप्राइज, ये आइडिया हो सकते हैं बेस्ट

International Women’s Day:  हमारी मां हमेशा हमारे लिए समर्पित रहती हैं, लेकिन बिजी लाइफ के चलते हम उनके लिए समय नहीं निकाल पाते. इस महिला दिवस पर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए अपनाएं ये आसान और खास टिप्स.

International Women’s Day:  हमारी मां हमेशा हमारे लिए समर्पित रहती हैं, लेकिन बिजी लाइफ के चलते हम उनके लिए समय नहीं निकाल पाते. इस महिला दिवस पर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए अपनाएं ये आसान और खास टिप्स.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
 international womens day make your mother feel special with these simple ideas

international womens day make your mother feel special with these simple ideas Photograph: (News Nation)

International Women’s Day: हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है जो घर और बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियां निभाती हैं. खासतौर पर मां, जो पूरे परिवार की देखभाल करती हैं, लेकिन खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पातीं. ऐसे में महिला दिवस पर आप अपनी मां को थोड़ा स्पेशल फील करवा सकते हैं. आइए जाने कैसे.

Advertisment

1. मां को दें काम से एक दिन की छुट्टी

महिला दिवस पर सबसे पहला काम यही करें कि मां को घर के कामों से एक दिन की छुट्टी दें. किचन और बाकी जिम्मेदारियों का काम खुद संभालें. इससे उन्हें आराम मिलेगा और वो खुद के लिए वक्त निकाल पाएंगी.

2. बाहर घूमने का प्लान बनाएं

आपकी मां को बाहर घूमना पसंद है, तो उनके लिए एक छोटी ट्रिप या आउटिंग प्लान करें. किसी पास की धार्मिक या प्राकृतिक जगह पर जा सकते हैं. अगर ट्रिप का समय नहीं मिल पा रहा है, तो डिनर या लंच के लिए बाहर ले जाना भी एक अच्छा आइडिया रहेगा.

3. मां की पसंद का गिफ्ट दें

  • फोटो फ्रेम या एलबम जिसमें उनकी पुरानी यादें कैद हों 
  • पसंदीदा परफ्यूम, स्किन केयर प्रोडक्ट्स या साड़ी

4. घर पर खास डिनर प्लान करें

अगर बाहर जाना संभव नहीं है, तो घर पर ही मां के लिए स्पेशल डिनर प्लान करें. उनकी पसंद का खाना खुद बनाएं या बाहर से ऑर्डर कर लें. परिवार के सभी सदस्य साथ बैठकर डिनर करें और पुरानी बातें करें. इससे उन्हें अच्छा महसूस होगा.

5. एक इमोशनल लेटर या वीडियो बनाएं

मां के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करना हमेशा आसान नहीं होता. ऐसे में आप उनके लिए एक प्यारा सा लेटर लिख सकते हैं या वीडियो बनाकर अपनी बातें शेयर कर सकते हैं. अगर पूरा परिवार इस वीडियो में शामिल होगा, तो यह उनके लिए एक यादगार तोहफा बन सकता है.

6. हेल्थ चेकअप कराएं

मां की सेहत सबसे जरूरी है. महिला दिवस पर उनके लिए हेल्थ चेकअप प्लान करें. कई बार मां अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं, इसलिए यह सबसे जरूरी गिफ्ट हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: कांजीवरम साड़ी में रेखा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, देखते ही लोग करेंगे तारीफ

 

happy international womens day Women’s Day 2025
      
Advertisment