कांजीवरम साड़ी में रेखा की तरह खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, देखते ही लोग करेंगे तारीफ
Fashion Tips: अगर आप भी कांजीवरम साड़ी में रेखा की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
rekha in kanjivaram saree Photograph: (news nation)
Advertisment
Fashion Tips: 70 साल की उम्र में भी दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा रेखा स्टाइल के मामले में बी टाउन की हसीनाओं को जबरदस्त टक्कर देती हैं. उनका आकर्षक अंदाज लोगों के दिलों को छू लेता है. उनकी साड़ियों के कलेक्शन की तो ज्यादातर महिलाएं दीवानी होती हैं. अदाकारा को ज्यादातर मौकों पर अपनी फेवरेट कांजीवरम साड़ियों में ही स्पॉट किया जाता है. रेखा का मानना है कि स्टाइलिश दिखने का मतलब सिर्फ फैंसी कपड़े पहनना नहीं होता है. आप पारंपरिक कपड़े में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं. अगर आप भी कांजीवरम साड़ी में रेखा की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
कांजीवरम साड़ी की खासियत
कांजीवरम को आम बोलचाल वाली भाषा में कांचीपुरम साड़ी भी कहते हैं. यह सिल्क साड़ी टाइप ही होती है. ये ज्यादातर तमिलनाडु के कांचीपुरम क्षेत्र में बनाई जाती है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि सिल्क काफी नाजुक कपड़ा होता है. वहीं कांजीवरम का कपड़ा काफी मजबूत माना जाता है.
लाखों तक होती कीमत
इस साड़ी में चांदी के तार का इस्तेमाल भी होता है. इससे इसकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है. इस फैब्रिक को तीन तरह के रेशम के धागों और चांदी के तार के साथ मिलाकर बनाया जाता है.ये साड़ी करीब 2 किलो तक की होती है.
रेखा की तरह दिखने के लिए साड़ी के साथ करें ये काम
साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें
कांजीवरम साड़ी में रॉयल लुक के लिए कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें. ब्लाउज का कलर चुनते समय इस बात का ख्याल रखें कि वह आपकी साड़ी को कॉम्पलीमेंट करे. जैसे अगर आप साड़ी के बॉर्डर या फिर कंट्रास्टिंग शेड का ब्लाउज पहन सकती हैं.
एक्सेसरीज पर भी दें ध्यान
कांजीवरम साड़ी के साथ ग्रेसफुल लगने के लिए एक्सेसरीज पर भी ध्यान दें. आप साड़ी के साथ झूमके पहन सकती हैं. इसके अलावा चोकर और लॉन्ग नेकपीस भी स्टाइल कर सकती हैं. इन साड़ियों के साथ आप गोल्ड या एंटीक ज्वैलरी को स्टाइल कर सकती हैं. इसके अलावा, टेम्पल ज्वेलरी भी आपके लुक को एन्हॉन्स करेगी.
ड्रेपिंग के समय ये करें
कांजीवरम साड़ियों को ड्रेप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कांजीवरम साड़ी को निवी ड्रेप किया जाता है, लेकिन आप अपनी पसंद व स्टाइल को ध्यान में रखते हुए इसमें एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)