Fashion Tips In Hindi: भारतीय महिलाओं में साड़ी का क्रेज काफी जबरदस्त होता है. साड़ी में महिलाओं का लुक काफी प्यारा आता है. साड़ियों का क्रेज महिलाओं के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाती हैं. एक्ट्रेस ऐसी साड़ियों को पहनना पसंद करती हैं. जो भारतीय टेक्सटाइल को तैयार करते हैं. यह साड़ियां फैशन ट्रेंड का हिस्सा रहती है. आइए आपको इन साड़ियों के बारे में बताते हैं.
घरचोला साड़ी
शादी-विवाह के मौको पर घरचोला साड़ी पहनना काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि ये साड़ी ज्यादातर डार्क रंगों यानी कि लाल, हरा और पीले रंगों में आती हैं. इसलिए महिलाओं को ये साड़ी काफी पसंद आती है. इन साड़ियों में पारंपरिक रूप से बुनाई के साथ चेकर्ड ग्रिड डिजाइन होता है.
कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी का अपना अलग ही अंदाज होता है. ये तमिलनाडु के कांजीवरम (कांचीपुरम) क्षेत्र में बनाई जाती हैं. इसे बनाने में शुद्ध रेशमी कपड़े का इस्तेमाल होता है, जिस वजह से इनका लुक काफी रॉयल रहता है. कांजीवरम साड़ियां काफी महंगी होती हैं, क्योंकि इन पर भारी सोने-चांदी का काम होता है.
बनारसी साड़ी
उत्तर प्रदेश के बनारस में तैयार की जाने वाली बनारसी साड़ियों की अपनी अलग पहचान है. इस पूरी साड़ी पर भारी बुनाई होती है, जिससे इस साड़ी की भव्यता कई गुना बढ़ जाती है. नई दुल्हनों पर बनारसी साड़ियां कमाल की लगती हैं.
बांधनी साड़ी
शादी-विवाह के मौकों पर बांधनी साड़ी काफी पंसद की जाती है. इसपर जो प्रिंट होता है, वो देखने में कमाल का लगता है. बांधनी साड़ी हमेशा जॉर्जेट के फैब्रिक में तैयार की जाती हैं. ये साड़ी काफी ज्यादा मुलायम होती है.
रंगकाट साड़ी
इस साड़ी को बिना किसी मशीन के हाथों से ही तैयार किया जाता है. जिस वजह से इसे तैयार होने में पूरा 6 से 8 महीने का समय लगता है. इसपर हुए बारीक काम की वजह से इसकी खूबसूरती देखते बनती है. इस साड़ी को तैयार करने में कई रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं.
अजरक साड़ी
अजरक प्रिंट की ये साड़ी बाड़मेर की खासियत है. अजरक प्रिंट को तैयार करने के लिए हमेशा प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल होता है. इन रंगों को तैयार करने में काफी समय लगता है. इन रंगों को बनाने की प्रक्रिया में करीब 20 से 30 दिन का समय लगता है. कुछ समय पहले ही ग्लोबल मंच पर आलिया भट्ट को इस प्रिंट की साड़ी पहने देखा गया था.
ये भी पढ़ें- क्या सिर्फ बच्चों के लिए ही फायदेमंद होता है ब्रेस्ट मिल्क? पढ़ें इसके पीछे साइंटिफिक रीजन