India की 5 सबसे महंगी कारें: Mukesh Ambani दूसरे स्थान पर, पहले नंबर पर है कौन?

5 most expensive cars in India: भारत में दुनिया की कई महंगी कारों का कलेक्शन देखने को मिल जाता है. 5 सबसे महंगी कारों की बात करें तो मुकेश अंबानी का नंबर दूसरे स्थान पर आता है.

5 most expensive cars in India: भारत में दुनिया की कई महंगी कारों का कलेक्शन देखने को मिल जाता है. 5 सबसे महंगी कारों की बात करें तो मुकेश अंबानी का नंबर दूसरे स्थान पर आता है.

author-image
Neha Singh
New Update
5 most expensive cars in India

5 most expensive cars in India

5 most expensive cars in India: भारत में दुनिया की कई महंगी कारों का कलेक्शन देखने को मिल जाता है.  5 सबसे महंगी कारों की बात करें तो मुकेश अंबानी का नंबर दूसरे स्थान पर आता है. वहीं सबसे महंगी कार रखने का खिताब ब्रिटिश बायोलॉजिकल (British Biologicals) के मैनेजिंग डायरेक्टर वीएस रेड्डी (VS Reddy) के पास है. उनके पास सबसे महंगी कार Bentley Mulsanne है. बेंटली मलसान का एक्टेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट 14 करोड़ रुपये से भी महंगा है. विश्व स्तर पर इसे बंद कर दिया गया है, फिर भी यह ऐश्वर्य का प्रतीक बना हुआ है.

Advertisment

मुकेश अंबानी की Rolls Royce

मुकेश अंबानी के पास भारत की दूसरी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत  13.14 करोड़ के करीब है.  मुकेश अंबानी ने इसे कस्टमाइज करवाया है. अंबानी परिवार ने इस लक्जरी एसयूवी को प्रभावशाली रुपये में खरीदा है. 

इमरान हाशमी की Rolls Royce

बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी के पास भारत की सबसे महंगी तीसरी गाड़ी है. उन्होंने हाल ही में अपने कलेक्शन में नई रोल्स रॉयस घोस्ट (Rolls Royce Ghost) को शामिल किया है. इस लग्जरी कार की कीमत रु. 12 करोड़ है. इस कार में 6.75 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है.

नसीर खान की McLaren

हैदराबाद के व्यवसायी और कार के शौकीन नसीर खान के गैरेज में लक्जरी वाहनों का एक संग्रह है. उन्होंने कुछ समय पहले भारत की सबसे महंगी 12 करोड़ की स्पोर्ट्स कार मैक्लेरेन 765LT स्पाइडर खरीदी है. 

मुकेश अंबानी की Mercedes-Benz S680 Guard

यूं तो मुकेश अंबानी के पास बहुत सारी कार का कलेक्शन है. लेकिन उनकी उनकी नई मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड बेहद खास है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है. मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड भारत की सबसे सुरक्षित बुलेटप्रूफ कार है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Irregular Periods: तुरंत पीरियड लाने के लिए खाली पेट पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें

INDIA Mukesh Ambani news nation news Mukesh Ambani News news nation latest news boAt Soundbar most expensive cars in India expensive cars Most expensive cars Mukesh Ambani car collection bollywood celebrities expensive cars Bentley Mulsanne McLaren Rolls Royce Ghost
      
Advertisment