/newsnation/media/media_files/2025/08/14/independence-day-2025-2025-08-14-17-42-54.jpg)
Independence Day 2025 Photograph: (Freepik)
Independence Day 2025 Wishes: 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से 200 सालों बाद भारत को आजादी मिली थी. इसलिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन लाल किले पर प्रधानमंत्री ध्वाजारोहण करते हैं और सलामी देते हैं. देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए हमारे देश के कई वीर हंसते-हंसते शहीद हो गए. 15 अगस्त का दिन हमारे वीर सेनानियों को याद करने का है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की हंसते-हंसते कुर्बानी दे दी. इस मौके पर आप अपने परिवारजनों और दोस्तों को ये नारे भेज सकते हैं.
भेजें ये नारे
देशभक्ति सिर्फ एक भावना नहीं बल्कि हमारे अस्तित्व का हिस्सा है, जयहिंद.
तिरंगे की शान हमेशा ऊंची रहे और हम सब मिलकर भारत को और महान देश बनाएं.
इस 15 अगस्त देश के लिए अपने संकल्प को मजबूत करें और एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ें.
हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को सलाम जिन्होंने हमें आजाद भारत का उपहार दिया.
आज का दिन है गर्व करने का अपनी आजादी पर और अपने भारत पर.
तिरंगे के तीन रंग हमें एकता साहस और शांति का संदेश देते हैं. इन्हें हमेशा याद रखें.
स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है.
शहीदों का सपना था भारत महान बने इसे सच करना हमारा फर्ज है.
ये भी पढ़ें- अशोक चक्र की 24 तीलियों का क्या है मतलब? जानिए
आज का दिन है संकल्प लेने का कि हम भारत को और मजबूत बनाएंगे.
हर 15 अगस्त हमें याद दिलाता है एकजुट हाेकर हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं.
हम आजाद है क्योंकि हमारे वीरों ने अपने लहू से आजादी लिखी.
इस मिट्टी का कण-कण देश भक्ति से महकता है.
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है" – राम प्रसाद बिस्मिल
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" – सुभाष चंद्र बोस
“दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे” – चंद्रशेखर आजाद
“बम और पिस्तौल क्रांति नहीं लाते, क्रांति की तलवार विचारों की धार पर तेज की जाती है” – भगत सिंह
“अब जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है, जो न आए देश के काम वो बेकार जवानी है” – चंद्रशेखर आजाद