अशोक चक्र की 24 तीलियों का क्या है मतलब? जानिए

Independence Day 2025: हम सभी के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है. इस दिन लाल किले पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. वहीं तिरंग के तीन रंग और उसके बीच बना धर्म चक्र एक खास संदेश देते हैं.

Independence Day 2025: हम सभी के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है. इस दिन लाल किले पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं. वहीं तिरंग के तीन रंग और उसके बीच बना धर्म चक्र एक खास संदेश देते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Independence Day 2025 (8)

Independence Day 2025 Photograph: (Freepik)

Independence Day 2025: 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण किया जाता है. ये दिन हर भारतीय के लिए काफी खास होता है. इस दिन हवा में तिरंगा लहराता है तो सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. तिरंगे के तीन रंग और उसके बीच बना धर्म चक्र हमें खास संदेश देते हैं. यह चक्र अशोक चक्र कहलाता है, जिसमें 24 तीलियां बनी होती हैं. ये सिर्फ ए‍क डिजाइन ही नहीं, बल्कि हर तीली हमें कोई न कोई संदेश देती है, जो हमारी जिंदगी से जुड़ी है. ये संदेश सिर्फ आजादी से नहीं जुड़ा है, बल्कि हमारे रोज की जिंदगी में भी काम आता है. आइए आज आपको बताते हैं कि तिरंगे पर बनी 24 तीलियों का क्या मतलब है. 

अशोक चक्र

Advertisment

आपको बता दें कि अशोक चक्र हमारे राष्ट्रीय ध्वज के बीच में बना नीले रंग का गोल चक्र होता है. इसे धर्म चक्र भी कहा जाता है. इसमें कुल 24 तीलियां होती हैं. इसे कर्तव्य का पहिया (Wheel of Duty) भी कहा जाता है. इन 24 तीलियों का मतलब इंसान के 24 अच्छे गुण या सिद्धांत होता है. आसान भाषा में कहें तो ये 24 रास्ते हैं, जिन पर चलकर कोई भी देश तरक्की कर सकता है. 

क्या है इन 24 तीलियों का मतलब

पवित्रता- साफ-सुथरा और ईमानदार जीवन जीना.

सेहत- शरीर और मन दोनों से तंदुरुस्त रहना.

शांति- झगड़ा न करना, प्यार और शांति बनाए रखना.

बलिदान- जरूरत पड़ने पर देश और लोगों के लिए अपनी सुविधा छोड़ देना.

अच्छे संस्कार- हर जगह सही और अच्छा व्यवहार करना.

सेवा- जब जरूरत हो तो लोगों की मदद के लिए तैयार करना.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त से पहले जान लें ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, वरना बाद में पछताएंगे

माफ करना- गलती करने वालों को माफ कर देना.

प्यार- सभी से मोहब्बत करना, चाहे इंसान हों या जानवर.

दोस्ती- सबके साथ अच्छा रिश्ता रखना.

भाईचारा- एक परिवार की तरह सभी के साथ मिल-जुलकर रहना.

एकजुट रहना- देश को एक साथ रखना, बंटने न देना.

भलाई- दूसरों के लिए हमेशा अच्छा ही सोचना.

तरक्की- देश को आगे बढ़ाने में भरपूर कोशिश करना.

मेहनत- देश के विकास में हाथ बटाना.

सुरक्षा- देश की रक्षा के लिए तैयार रहना.

सावधान रहना- सच पहचानना और अफवाहों से बचे रहना.

बराबरी- सबको एक जैसा समझना.

पैसे का सही इस्तेमाल- पैसा बेकार न खर्च करना, सोच-समझकर इस्तेमाल करना.

नीति पर भरोसा- देश के नियमों और नीतियों पर विश्वास रखना.

न्याय- सबके साथ बराबरी और इंसाफ का व्यवहार करना.

काम करना- साथ मिलकर काम करना.

कर्म करना- अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाना.

अधिकार का सही इस्तेमाल- अपने हक का गलत फायदा न उठाना.

समझदारी- हर बात को सोच-समझकर करना, सिर्फ किताबों का रटकर नहीं.

lifestyle News In Hindi Ashok Chakra 15 august independence day 15 August 2025 Independence Day 2025 79 years of Independence Day Independence Day 2025 special
Advertisment