15 अगस्त से पहले जान लें ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, वरना बाद में पछताएंगे

Independence Day 2025: इस साल भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन भारत को ब्रिटिश हुकूमत से 1947 में आजादी मिली थी. स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए किसी पर्व से कम नहीं है.

Independence Day 2025: इस साल भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन भारत को ब्रिटिश हुकूमत से 1947 में आजादी मिली थी. स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए किसी पर्व से कम नहीं है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Independence Day 2025 (1)

Independence Day 2025 Photograph: (Freepik)

Independence Day 2025: 15 अगस्त को हर साल देशभर में बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के जश्न को लेकर स्कूल से लेकर ऑफिसों में तैयारियां शुरू हो गई है. भारत को ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली थी और इस दिन देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था.  इस साल भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. यह सिर्फ एक राष्ट्रीय छुट्टी का दिन नहीं है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमें आजादी दिलवाने के लिए न जाने कितने लोगों ने बलिदान दिए हैं. यह दिन उनके त्याग, एकता और संघर्षों का प्रतीक है. जिनकी वजह से भारत ने अपनी आजादी का सपना साकार किया था. आइए आपको इस दिन के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताते हैं. 

दिलचस्प फैक्ट्स

Advertisment

1.15 अगस्त की तारीख को लॉर्ड माउंटबेटन ने चुना था. भारत के लास्ट वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि इसी दिन दूसरा विश्व युद्ध में जापान की आत्मसमर्पण की दूसरी वर्षगांठ थी.

2. भारत की आजादी के साथ ही देश के टुकड़े भी हुए थे. 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान का जन्म हुआ. इससे देश को बड़े पैमाने साम्प्रदायिक हिंसा का सामना करना पड़ा.

3. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 अगस्त 1947 की रात को संविधान सभा में अपना प्रसिद्ध भाषण 'नियति से साक्षात्कार' (Tryst with Destiny) दिया था.

4. पहला ध्वजारोहण 16 अगस्त को लाल किले पर हुआ. तिरंगा 15 अगस्त को नहीं, बल्कि 16 अगस्त 1947 को फहराया गया था.

5. जन गण मन को 1911 में लिखा गया था. लेकिन 24 जनवरी 1950 को इसे  राष्ट्रगान घोषित किया गया था.

6. स्वतंत्रता से पहले भारत के पास कोई राष्ट्रीय ध्वज नहीं था. भारत का राष्ट्रीय धव्ज 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा में अपनाया गया था.

7. महात्मा गांधी दिल्ली जश्न में शामिल नहीं थे- जब देश आजादी का जश्न मना रहा था, उस समय महात्मा गांधी बंगाल में उपवास कर रहे थे, ताकि  सांप्रदायिक सौहार्द कायम हो.

8. भारत की पहली डाक टिकट आजादी के दिन जारी हुई- 15 अगस्त 1947 के दिन भारत ने अपनी पहली डाक टिकट जारी की थी. इसमें तिरंगा झंडा दर्शाया गया था.

9. संविधान के बिना मिली थी आजादी- जब भारत को आजादी मिली, तब तक देश के पास संविधान नहीं था. भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था.

10. दो प्रधानमंत्री ध्वजारोहण नहीं कर पाए- 1947 के बाद से सिर्फ दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (1979) और चरण सिंह (1980) लाल किले पर तिरंगा नहीं फहरा पाए थे.

independence-day 75th-independence-day lifestyle News In Hindi 15 august independence day 15 August 15 august history 15 August 2025 Independence Day 2025 79 years of Independence Day
Advertisment