/newsnation/media/media_files/2025/01/01/AozryNFXtPKRqEqrRw5Y.jpg)
Indians Ordered the Most for New Year: नए साल का जश्न अभी जारी है. 31 दिसंबर 2024 की रात को दुनियाभर में लोगों ने नए साल का बांहें खोलकर स्वागत किया. इस दरमियान Blinkit-Swiggy से जैसे प्लेटफॉर्म्स ने दिलचस्प आंकड़े साझा किए हैं. आंकड़ों में ये जानकारी साझा कि गई है कि New Year Eve पर भारतीय लोगों ने किन चीजों का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों ने साल के आखिरी दिन लोगों ने फ्लेवर्ड कंडोम से लेकर अंगूर तक धड़ाधड़ ऑर्डर किए. आलू भुजिया से लेकर बर्फ के पैकेट्स तक लोगों ने बड़ी संख्या में मंगाए. Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी.
Enroute right now👇
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
2,34,512 packets of aloo bhujia
45,531 cans of tonic water
6,834 packets of ice cubes
1003 lipsticks
762 lighters
All should be delivered in the next 10 minutes. Party's just getting started!
आलू भुजिया की सबसे ज्यादा रही डिमांड
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रात 8 बजे Blinkit ने 2.3 लाख पैकेट आलू भुजिया डिलीवर किए. वहीं Swiggy Instamart पर 7:30 बजे प्रति मिनट 853 ऑर्डर चिप्स के लिए किए गए. Swiggy Instamart के को फाउंडर फणी किशन ने भी इसको लेकर एक पोस्ट किया.
Ice hit its peak at 7:41 PM with 119 kgs delivered in that minute! 👀
— Phani Kishan A (@phanikishan) December 31, 2024
Despite doubling their orders, Chennai still trails behind Mumbai, Bengaluru, and Hyderabad when it comes to stocking up for chilled drinks tonight. 🧊
119 किलो बर्फ हर मिनट डिलीवर
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लोगों ने जमकर जाम झलकाया. BigBasket पर बर्फ के ऑर्डर में 1290% का इजाफा देखा गया. वहीं Blinkit पर रात 8 बजे तक 6,834 पैकेट बर्फ के लिए ऑर्डर हुए. Swiggy Instamart के फाउंडर फानी किशन ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया की 'रात 7:41 पर 119 किलो बर्फ हर मिनट डिलीवर हो रही थी.'
https://t.co/ookPgwMqg3pic.twitter.com/oUViC73eGS
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
4,779 पैकेट कंडोम डिलीवर
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान Swiggy Instamart ने 4,779 पैकेट कंडोम डिलीवर किए. Blinkit ने 1.2 लाख पैकेट्स कंडोम भी ऑर्डर किए गए. इसमें भी सबसे ज्यादा (39%) चॉकलेट फ्लेवर के कंडोम लोगों ने मंगाए. वहीं दूसरे नंबर पर स्ट्रॉबेरी कंडोम 31 फीसदी मंगाए गए. Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की.
Running chart of different NYE party items like chips, soda, condom, etc till 7 PM today!
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
Got grapes added in this list as well 😂 pic.twitter.com/mj8e84vwnP
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Oyo Rooms: दिल्ली-NCR नहीं नए साल पर इस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग