Oyo Rooms: दिल्ली-NCR नहीं नए साल पर इस शहर में हुई सबसे ज्यादा बुकिंग

OYO Hotel : ओयो की 2024 ट्रैवलपीडिया रिर्पोट में हुआ खुलासा, यूपी के इस शहर में 2024 में किए गए सबसे ज्यादा होटल के रूम बुक. आइए जानते हैं इसके बारे में.

OYO Hotel : ओयो की 2024 ट्रैवलपीडिया रिर्पोट में हुआ खुलासा, यूपी के इस शहर में 2024 में किए गए सबसे ज्यादा होटल के रूम बुक. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Oyo Rooms

Oyo Rooms

OYO Hotel : 2024 को अलविदा कहकर सभी ने 2025 में प्रवेश कर लिया है. 31 दिंसबर 2024 की रात को दुनियाभर के लोगों ने जश्न मनाते हुए 2025 का दिल खोलकर स्वागत किया.  कुछ लोगों ने अपने शहर में तो कुछ लोगों ने दूसरे शहरों में पहुंचकर न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. लेकिन क्या आपको पता है नए साल के लिए दिल्ली-NCR नहीं बल्कि किसी और शहर में सबसे ज्यादा Oyo Rooms बुक किए गए. इनका नाम जाकर आप चौंक जाएंगे. OYO की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

बुकिंग के आधार पर तैयार किए गए आंकड़े 

OYO ने 2024 ट्रैवलपीडिया रिर्पोट शेयर करते हुए बताया कि वाराणसी और हरिद्वार जैसे शहरों में सबसे ज्यादा Oyo Rooms बुक किए गए. इतना ही नहीं इस रिर्पोट में ये जानने की कोशिश की गई की पर्यटकों का रुझान किस तरफ ज्यादा है? ओयो ने सालभर में अलग-अलग जगहों पर हुई बुकिंग के आधार पर ये आंकड़े तैयार किए. आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों ने सबसे ज्यादा धार्मिक स्थलों के लिए रूम बुक कराए. 

इन शहरों में हुई जमकर बुकिंग 

वाराणसी में काशी विश्वनाथ के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग कराई गई. इसके अलावा अयोध्या में भी इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने ओयो के जरिए कमरे बुक किए. इसके बाद यूपी की बात करें तो मथुरा और वृंदावन का नंबर आता है. यहां भी लोगों ने जमकर ओयो के जरिए बुकिंग की. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. हालांकि आगरा और नोएडा बुकिंग के मामले में पीछे रहा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी को क्यों सेलिब्रेट करते हैं न्यू ईयर? यहां जानिए इतिहास और रोचक वजह

oyo rooms news in hindi oyo rooms news today oyo rooms oyo report Oyo Travalpedia 2024 Varanasi kashi vishwanath
      
Advertisment