घर में डॉग लाने की सोच रहे हैं, तो यहां पढ़ें कौनसी ब्रीड का डॉग कैसा होता है

इन दिनों लोगों को एक नया शौक लगा है, घर में डॉग लाने का. लेकिन घर में डॉग लाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ता है कि कौन से डॉग की कौन सी ब्रीड कैसी होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
डॉग

डॉग Photograph: (Freepik)

डॉग प्रेमियों के अलग-अलग तरह के डॉग पसंद होते हैं. ऐसे में आपने भी डॉग की कई अलग-अलग ब्रीड के बारे में सुना होगा. कई डॉग ऐसे होते हैं, जिनकी नसल और ब्रीड दोनों ही अलग होती है. जिन्हें संभालना काफी मुश्किल होता है. वहीं हर डॉग काफी खास होता है, लेकिन कुछ नस्लें ऐसी होती हैं, जिन्हें संभालना काफी मुश्किल होता है. वहीं अगर आप भी डॉग लाने की सोच रहे हैं तो आप इन तरीको से पता कर सकते हैं कि किस डॉग की कैसी ब्रीड है. 

Advertisment

अमेरिकन बुलडॉग

मजबूत शरीर और 305 PSI के जबड़े के दबाव के साथ, यह नस्ल बेहद ताकतवर मानी जाती है. अगर इन्हें ठीक से न समझा जाए या बार बार परेशान किया जाए, तो ये जल्दी भड़क सकते हैं. इनके मालिक को इनकी हरकतों को समझना आना चाहिए.

जर्मन शेफर्ड

ये डॉगी अक्सर पुलिस और सेना में देखे जाते हैं क्योंकि ये समझदार और सतर्क होते हैं. लेकिन अगर इन्हें सही तरीके से गाइड न किया जाए, तो ये बहुत रीजनल बन सकते हैं यानी अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए किसी पर भी हमला कर सकते हैं.

 रॉटवीलर

रॉटवीलर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं और इनकी ताकत भी असाधारण मानी जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले बीस सालों में कई घटनाएं इनके नाम दर्ज हैं. ये बहुत वफादार होते हैं, लेकिन बिना दिशा के ये खतरनाक बन सकते हैं.

साइबेरियन हस्की

ठंडे इलाकों के ये डॉगी दिखने में सुंदर होते हैं और स्वभाव से चंचल. मगर इनके अंदर शिकार करने की प्रवृत्ति होती है. अगर ये डर जाएं या असहज महसूस करें, तो हमला कर सकते हैं. इनके साथ बहुत धैर्य और सतर्कता की जरूरत होती है.

अमेरिकन पिटबुल टेरियर

इस नस्ल को सबसे आक्रामक माना जाता है. अमेरिका में दर्ज घातक हमलों में सबसे ज़्यादा इसी नस्ल का नाम सामने आता है. अगर इन्हें सही ढंग से पाला जाए, तो ये बेहद वफादार और समझदार हो सकते हैं, लेकिन छोटी सी गलती बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

ये भी पढ़ें- चावल और रोटी साथ में खा रहे हैं तो तुरंत बदल ले अपनी ये आदत, वरना हो सकती ये बीमारी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

top 5 aggressive dog breed most aggressive dog breeds dog breeds dangerous dog breeds banned
      
Advertisment