Arrange Marriage कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना क्या पता चली जाए जान

इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद लोगों के मन में अरेंज मैरिज को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं. अक्सर ऐसा होता है कि लोग परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए हां कर देते हैं. जो कि बाद में किसी की मौत का कारण बन जाता है.

इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद लोगों के मन में अरेंज मैरिज को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं. अक्सर ऐसा होता है कि लोग परिवार के दबाव में आकर शादी के लिए हां कर देते हैं. जो कि बाद में किसी की मौत का कारण बन जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Arrange Marriage

Arrange Marriage Photograph: (Freepik (AI))

इन दिनों शादी काफी ज्यादा डरावनी हो चुकी है. लोग अब शादी से डर रहे हैं और उससे बच रहे हैं. हर तरफ बस राजा रघुवंशी हत्याकांड की चर्चा ही सुनने को मिल रही है. जिसके बाद लोगों के मन में अरेंज मैरिज को लेकर सवाल उठ रहे हैं. शादी जन्मों का रिश्ता होता है, जिसे भरोसे और वफादारी के साथ निभाया जाता है. यह सिर्फ दो लोगों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का बंधन होता है और सभी की खुशी के लिए यह जरूरी है कि दो लोग अपनी इच्छा और पूरे मन के साथ इस रिश्ते में आए. लेकिन अब लोग परिवार के प्रेशर में आकर शादी कर रहे हैं. जिससे की वो किसी की मौत का कारण बन रहे हैं. 

Advertisment

बातचीत न करना

अगर आपकी शादी किसी ऐसे व्यक्ति से शादी हो रही है, जो बेमन आपसे शादी कर रहे हैं, तो वह आपसे बातचीत करने से बचेंगे. ऐसे लोग आपने रोजमर्रा की छोटी-मोटी बातें जैसे गुड मॉर्निंग-गुड नाइट मैसेज, आपका हालचाल पूछना, दिन की अपनी सारी गतिविधियों को बताना आदि आपसे शेयर करने से बचेंगे.

मिलने से बचना

जो व्यक्ति अपने परिवार के प्रेशर में आकर आपसे शादी कर रहा है, वह आपसे मिलने में कम रुचि लेगा. वह अक्सर आपके साथ समय बिताने से बचेगा. ऐसे लोग लंच डेट, मूवी, शॉपिंग आदि के लिए बाहर जाने की बिल्कुल भी इच्छा नहीं दिखाते या बहुत कम इच्छा दिखाते हैं.

कमियां गिनाना 

अगर आपका पार्टनर अपनी मर्जी के खिलाफ आपसे शादी कर रहा है, तो यह अक्सर आपको बुरा महसूस कराएगा. वह लगातार आपके व्यक्तित्व, रूप, करियर, पसंद/नापसंद को कमतर आंकते हैं. कुछ मामलों में, इसके पीछे छिपा एजेंडा ऐसी स्थिति बनाना होता है, जहां आप खुद से रिश्ते में आगे बढ़ने से इनकार कर दें और अपनी तरफ से रिश्ता तोड़ दें.

 इंटरेस्ट न दिखाना

अगर किसी का शादी करने का मन नहीं है, तो वह शादी की प्लानिंग में रुचि नहीं लेगा. ऐसे लोग शादी के वेन्यू चुनते समय, खरीदारी, रस्में, रीति-रिवाज, कपड़े, आभूषण, सामान आदि से जुड़ी बातों में बिल्कुल भी शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- यौन संबंध में टाइमिंग बढ़ाना क्यों है जरूरी, टाइम बढ़ाने के लिए अपनाए ये टिप्स

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.  

Arrange Marriage raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi and sonam latest news family pressure arranged marriage red flags marrying under family pressure forced arranged marriage Warning signs
      
Advertisment