शारीरिक संबंध में टाइमिंग बढ़ाना क्यों है जरूरी, टाइम बढ़ाने के लिए अपनाए ये टिप्स

हर रिश्ते में फिजिकल रिलेशन काफी जरूरी होता है. वहीं अक्सर कई महिलाओं की इसके टाइमिंग को लेकर शिकायत रहती है. जबकि पुरुष इसे ठीक करने के लिए कई टिप्स अपनाते हैं.

हर रिश्ते में फिजिकल रिलेशन काफी जरूरी होता है. वहीं अक्सर कई महिलाओं की इसके टाइमिंग को लेकर शिकायत रहती है. जबकि पुरुष इसे ठीक करने के लिए कई टिप्स अपनाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
यौन संबंध

यौन संबंध Photograph: (Freepik (AI))

फिजिकल रिलेशन को एन्जॉय करने का सबका अपना तरीका होता है. कुछ लोग कडलिंग, किसिंग जैसी फोरप्ले एक्टिविटीज को ज्यादा समय देते हैं, तो कुछ अलग पोजिशन्स के साथ यौन संबंध को रोमांचक बनाते हैं. वहीं अक्सर कई महिलाओं को इसके टाइमिंग को लेकर शिकायत रहती है. जबकि पुरुष इसे ठीक करने के लिए कई टिप्स अपनाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे. 

Advertisment

किस मौसम में कितनी बार बनाना सही 

गर्मी में 1-2 बार, सर्दी में 4-5 बार और बरसात में 3-4 बार कर सकते हैं. अगर आपकी बॉडी पावर और पार्टनर इससे अधिक बार करने के लिए तैयार है तो भी कोई दिक्कत नहीं. 

सप्ताह में कितनी बार यौन संबंध बनाना चाहिए?

अब ये बात भी आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इसलिए आप किस आयु के हैं इस बात को जान लें. फिर मान लें कि आप 20 की उम्र के हैं तो सप्ताह में 3-4 बार कर लें. हर दिन यौन संबंध करने से बचना चाहिए.

यौन संबंध टाइमिंग 

यौन संबंध टाइमिंग तो हर कोई बढ़ाना चाहता है क्योंकि बहुत कम पुरुष अपनी यौन संबंध टाइमिंग को लेकर खुश होते हैं. वैसे महिलाओं के ऑर्गेजम के लिए 8-10 मिनट तक यौन संबंध करना सही माना जाता है. इसलिए 2-3 मिनट में स्खलित होने वाले पुरुषों को कम से कम 8-10 मिनट तक टाइम बढ़ा लेना चाहिए. इसे बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं.

इन टिप्स को फॉलो करें 

पोजीशन

यदि आप और आपके पार्टनर एक ही पोजीशन में यौन संबंध करते हैं, तो इस स्थिति में टाइमिंग बहुत छोटी रह जाती है. ऐसे में यौन संबंधुअल टाइमिंग बढ़ाने के लिए आपको यौन संबंध करते हूए पोजीशन बदलना चाहिए, इससे कम करने में वक़्त लगता है. 

फोरप्ले को वक्त देना है जरूरी

यदि आप खुद को ऑर्गेज्म तक पहुंचाने के लिए अपने यौन संबंध पार्टनर की टाइमिंग को बढ़ाना चाहती हैं, तो इसके लिए फोरप्ले को वक्त देना जरूरी है.

 स्टार्ट-स्टॉप टेक्निक अपनाएं

यह उन पुरुषों के लिए है जो यौन संबंध को लंबे समय तक इंजॉय करना चाहते हैं, उन्हें इंटरकोर्स के दौरान स्टार्ट-स्टॉप टेक्निक अपनानी चाहिए.  ऐसे में कुछ देर तक यौन संबंध करने के बाद पुरुषों को 10 से 20 सेकंड या उससे अधिक समय के लिए पॉज लेना चाहिए और फिर दोबारा से शुरुआत करनी चाहिए. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.   

 

physical relationship Physical Relation Sexual Relationship Benefits Of having Healthy physical relation What is important to do after sexual relationship Sex Timing orgasm connection healthy sex life Low sex drive
      
Advertisment