महिलाएं इन वजहों से देती है अपने पति को धोखा, रिश्ता बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Husband- Wife Relation: बेवफाई सहना हर किसी के लिए मुश्किल होता है. वहीं इन दिनों रिश्तों में थोड़ी सी अनबन होने पर रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं. इसके पीछे का एक कारण महिलाओं की ओर से अपने पतियों को धोखा देना एक आम बात होती जा रही है.

Husband- Wife Relation: बेवफाई सहना हर किसी के लिए मुश्किल होता है. वहीं इन दिनों रिश्तों में थोड़ी सी अनबन होने पर रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं. इसके पीछे का एक कारण महिलाओं की ओर से अपने पतियों को धोखा देना एक आम बात होती जा रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Husband- Wife Relation

Husband- Wife Relation Photograph: (Freepik)

Husband- Wife Relation: इन दिनों महिलाएं अपने पति को धोखा दे रही है ऐसे केस काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं. आप रिलेशनशिप के किसी भी फेज में क्यों ना हो रिश्ते में बेवफाई  हर किसी के लिए मुश्किल होती है. प्यार में भरोसे को तोड़ना उस प्यार के रिश्ते को तोड़ने जैसा है. फिल्मों में अक्सर पुरुषों को कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाले 'धोखेबाज' के रूप में दिखाया जाता है. हालांकि हाल ही में पुरुषों और महिलाओं के बीच' पार्टनर से बेवफाई करने का अंतर' काफी हद तक कम हो गया है. आइए आपको बताते है कि किन वजहों से महिलाएं पुरुषों को धोखा दे रही है. 

अकेलापन

Advertisment

महिलाएं पुरुषों से ज्यादा इमोशनल होती हैं और अपने पार्टनर से अकेलेपन के कारण दूसरे व्यक्ति के साथ रोमांटिक संबंधों के बारे में सोचना शुरू कर देती हैं. इस तरह की भावना कई अलग-अलग स्थितियों से पैदा हो सकती है.

आत्मसम्मान में कमी

जब कोई महिला आत्मसम्मान में कमी से जूझ रही होती है तो ये स्थिति उसे अटेंशन, सम्मान जैसी चीजों के लिए बाहरी लोगों से मदद लेने के लिए प्रेरित करती है. 

भावनात्मक

अपने पार्टनर को धोखा देने वाली महिलाएं अपनी भावनात्मक जरूरत को पूरा करने के लिए ऐसा करती हैं. चाहें संबंध शारीरिक हो या भावनात्मक महिला दूसरे व्यक्ति से बातचीत, सहानुभूति, सम्मान, समर्थन की सोच रखती है जो उसे उसके पार्टनर से नहीं मिल रहा है.

 शारीरिक

अगर रिश्ते में शारीरिक नजदीकी या यौन जीवन नहीं है, तो महिलाएं बाहर लोगों में रूची दिखाने लगती हैं, खासकर अगर कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें चाहत महसूस कराए

रोमांस या बदलाव की चाहत

कई बार महिलाएं लंबे समय से एक ही रिश्ते में रहते हुए बोरियत महसूस करती हैं. तब नया रिश्ता एक “थ्रिल” या ताजगी की तरह महसूस हो सकता है.

प्यार खत्म हो जाना

अगर शादी में प्यार, लगाव या भावनात्मक कनेक्शन खत्म हो गया हो, तो महिला खुद को किसी और के प्रति ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस कर सकती है.

बदले की भावना

अगर उन्हें पता चले कि उनके पति ने धोखा दिया है, तो कई महिलाएं भी बदला लेने के लिए वैसा ही कदम उठा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- गर्मियों में Men's के लिए बेस्ट है ये फैशन टिप्स, कूल के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

relationship advice relationship tips relationship husband wife relationship husband wife relationship in hindi relationship advice in hindi Relationship Tips in hindi Abusive Relationship Lack of respect women cheat on their partners
Advertisment