Fashion Tips In Hindi: हर किसी को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है और अगर ऐसे कपड़े मिल जाएं जो गर्मी में ठंडक के साथ कंफर्ट भी दें तो मजा ही आ जाता है. जैसे-जैसे गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ता है, हल्के और ठंडक देने वाले कपड़े पहनना जरूरी हो जाता है. इस तपती धूप के मौसम में आप गर्मी से निपटने के लिए अपने वार्डरोब में कुछ बदलाव कर सकते हैं. इस समर सीजन आप कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए ये फैशन टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
कॉटन लिनन शर्ट्स
लड़कों के पहनने के लिए इस समर सीजन आप लिनन और कॉटन से बनी शर्ट्स को पसंद कर सकते हैं. यह शर्ट्स पहनने में हल्की और पसीना सोखने वाली होती हैं. आप इस तरह की शर्ट में सफेद, बेज, मिंट ग्रीन या पेस्टल ब्लू जैसे रंगो के साथ चिनोस या डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर करें.
प्रिंटेड शर्ट्स
ट्रेंडी लुक के लिए आप फ्लोरल, ज्योमेट्रिक या ट्रॉपिकल प्रिंट वाली शर्ट्स पहन सकते हैं. आप इस तरह की शर्ट्स में कॉटन या रेयॉन वाले फैब्रिक में हल्के प्रिंट्स चुनें. आप इस तरह की शर्ट्स सॉलिड कलर ट्राउजर्स या शॉर्ट्स के साथ स्टाइल कर सकते हैं.
पोलो शर्ट्स
पोलो शर्ट्स गर्मियों में कैजुअल और सेमी-फॉर्मल दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. कॉटन या पॉलिस्टर ब्लेंड में पेस्टल या ब्राइट रंग जैसे नेवी ब्लू, पीच या येलो काफी ट्रेंड में हैं. आप इन्हें जींस या चिनोस के साथ कैरी करें. आप अपने लुक को स्नीकर्स के साथ पूरा कर सकते हैं.
शॉर्ट स्लीव शर्ट्स
हल्के डेनिम के फैब्रिक से बनी शॉर्ट-स्लीव शर्ट्स गर्मियों में स्टाइलिश और कूल लुक देती हैं. इस तरह की शर्ट्स के साथ लाइट वॉश या फेडेड डेनिम चुनें. जिसे आपको सफेद शॉर्ट्स या खाकी चिनोस के साथ पेयर कर सकते हैं.
कुर्ता शर्ट्स
हल्के कॉटन या खादी से बनी कुर्ता स्टाइल शर्ट्स गर्मियों में इंडियन फ्यूजन लुक के लिए शानदार रहती हैं. इस तरह की शर्ट्स के पसंद करते समय सफेद, क्रीम या पेस्टल शेड्स में एम्ब्रॉइडरी वाली शर्ट्स चुनें. जिन्हें आप स्ट्रेट पैंट्स या धोती पैंट्स के साथ पहनें.
ये भी पढ़ें- ऑफिस के लिए बेस्ट है श्रद्धा कपूर की ये ड्रेस, मिलेगा बॉसी लुक