Advertisment

पार्टनर के साथ ऐसे होगी रंगीन रात, आजमा कर देखें

How to start romance: जब कोई पहली दफा या बहुत दिनों बाद इंटिमेट होता है तो थोड़ी झिझक होना संभाविक है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल जरूर होता है कि रोमांस की शुरुआत कैसे करें.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2024-12-18 at 8.26.38 PM

How to start romance

Advertisment

How to start romance: पति-पत्नी हो या बॉयफ्रेंड-गलफ्रेंड रोमांस हर रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी होता है. जब कोई पहली दफा या बहुत दिनों बाद इंटिमेट होता है तो थोड़ी झिझक होना संभाविक है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल जरूर होता है कि रोमांस की शुरुआत कैसे करें. ऐसा क्या किया जाए जिससे पार्टनर भी कंफर्टेबल हो जाए और वो रात भी हमेशा के लिए यादगार हो जाए. कोई भी कपल नहीं चाहता की उसकी एक गलती से उसकी रोमांटिक नाइट खराब हो जाए. ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप रोमांस का भरपूर मजा ले पाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

सबसे पहले रोमांटिक माहौल बनाएं

अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपनी नाइट को बहुत रोमांटिक बनना चाहते हैं तो सबसे पहले कमरे में रोमांटिक माहौल बनाएं. इसके लिए कमरे को फूलों की पत्तियों, कैंडल्स और डिम लाइट से सजाएं. ये आपके पार्टनर को खुशी से भर देगा. इसके बाद रात की शुरुआत करें. 

धीरे-धीरे करें इंटिमेसी की शुरुआत

अगर आप पहली बार पार्टनर के साथ इंटिमेट होने जा रहे हैं या फिर बहुत दिन बाद एक-दूसरे के करीब हो रहे हैं तो धीरे-धीरे इंटिमेसी की शुरुआत करें.इससे पार्टनर को फील में जाने का पर्याप्त समय मिलेगा.

पार्टनर को  कंफर्टेबल करें 

कभी भी इंटिमेट होने से पहले हड़बड़ी न करें. अपने पार्टनर को  कंफर्टेबल होने के लिए पूरा समय दें. अगर किसी भी समय आपको ऐसा लगे की साथी आपसे दूर होने की कोशिश कर रहा है या फिर वो पास आने में हिचक रहा है तो वहीं तुरंत रुक जाएं. 

प्रोटेक्शन न भूलें 

रोमांस और इंटिमेट होते समय प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें. इसके इस्तेमाल में बिल्कुल भी न झिझकें. प्रोटेक्शन आपको न सिर्फ एसटीडी से बचाएगा बल्कि अनचाही प्रेग्नेंसी से भी सुरक्षा देगा. इसलिए हमेशा इसे अपने पास रखें. 

रफ होने से बचें 

अगर आप अपनी  रात को यादगार बनाना चाहते हैं तो साथी के साथ रफ होने से बचें. ऐसा करने से पार्टनर को न सिर्फ शारीरिक बल्कि भावनात्मक और मानसिक रूप से भी बुरा महसूस हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: कैंसर की वैक्सीन मुफ्त में लगाएगी सरकार.. रूस में राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान

Romance Physical Relation intimacy How to start romance How to start romance for the first time How do you start a good romance How do you start physical romance How to start romance with your partner
Advertisment
Advertisment
Advertisment