सर्दियों में रूम हीटर ने बढ़ा दी है बिजली बिल की टेंशन? तो आजमाएं ये स्मार्ट टिप्स, आधा हो जाएगा बिल

Winter Heating Tips: आप भी अगर सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं और इस साल आपका एक नया हीटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो सही रूम हीटर चुनकर 30-50% तक बिजली बचाएं.

Winter Heating Tips: आप भी अगर सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं और इस साल आपका एक नया हीटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो सही रूम हीटर चुनकर 30-50% तक बिजली बचाएं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Winter Heating Tips

Winter Heating Tips

Winter Heating Tips: सर्दी का मौसम आते ही उत्तर भारत, दिल्ली, हिमाचल और पहाड़ी इलाकों में ठंड अपना असर दिखाने लगती है. दिसंबर और जनवरी में हालात ऐसे हो जाते हैं कि बिना रूम हीटर और गीजर के रहना मुश्किल लगता है. गर्म कमरा और गरम पानी जरूरत बन जाते हैं. लेकिन परेशानी तब होती है, जब महीने के आखिर में बिजली का बिल हाथ में आता है. गलत हीटर चुनने से न सिर्फ खर्च बढ़ता है, बल्कि सेहत पर असर और आग लगने का खतरा भी बना रहता है. अच्छी बात यह है कि सही हीटर और सही इस्तेमाल से आप 30 से 50 फीसदी तक बिजली की बचत कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप सर्दियों के लिए एक नया हीटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि हीटर लेने से पहले कौन-कौन सी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.

Advertisment

गलत हीटर से बढ़ सकती हैं ये परेशानियां

अगर आप गलत हीटर खरीद रहे हैं तो इसे बिजली का बिल अचानक दोगुना हो सकता है. गलत हीटर खरीदने की वजह से कमरे में हवा सूखी हो जाती है, जिससे त्वचा और आंखों में जलन होती है. इसके अलावा लंबे समय तक हीटर चलाने से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. साथ ही घटिया हीटर से शॉर्ट सर्किट और आग का खतरा भी बढ़ सकता है. 

रूम हीटर से बिजली बचाने के आसान तरीके

1. हीटर चलाने से पहले कमरा तैयार करें

दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह बंद कर दें. गर्म हवा बाहर न जाए, इसका ध्यान रखें. साथ ही हल्का वेंटिलेशन जरूर रखें, ताकि कमरे में ऑक्सीजन बनी रहे.

2. कमरा गर्म होते ही हीटर बंद करें

कई लोग हीटर घंटों चलाकर रखते हैं. ऐसा करने से बिजली की खपत बढ़ जाती है. कमरा गर्म होते ही हीटर बंद कर दें.

3. 5-स्टार रेटिंग वाला हीटर ही खरीदें

एनर्जी एफिशिएंट हीटर कम बिजली खर्च करते हैं. खरीदते समय एनर्जी रेटिंग जरूर चेक करें.

4. कमरे के साइज के अनुसार हीटर चुनें

छोटा कमरा: कन्वेक्शन हीटर बेहतर विकल्प
बड़ा कमरा: फैन हीटर ज्यादा असरदार
सही हीटर चुनने से बिजली की खपत अपने आप कंट्रोल में रहती है.

5. तापमान को रखें कंट्रोल

अगर हीटर में थर्मोस्टेट है, तो उसका सही इस्तेमाल करें. कमरे का तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रखें. इससे कमरा भी आरामदायक रहेगा और बिजली भी कम खर्च होगी. आप चाहें तो स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

6. पूरे घर को गर्म करने से बचें

जिस कमरे में आप हैं, सिर्फ वहीं हीटर चलाएं. पूरे घर में हीटर चलाने से बिजली का खर्च काफी बढ़ जाता है. 

चुने सही रूम हीटर

हर हीटर हर कमरे के लिए सही नहीं होता. ऐसे में छोटे कमरों के लिए कन्वेक्शन हीटर का उपयोग करना सही रहेगा, जबकि बड़े एरिया में ऑयल-फिल्ड या फैन हीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कमरे के आकार के अनुसार सही हीटर चुनने से हीटिंग प्रभावी होती है और बिजली की खपत कम होती है.

ठंड में काम आने वाले आसान टिप्स

सोते समय हीटर बंद रखें
मोटे पर्दे लगाएं
ठंडी फर्श पर कार्पेट या रग बिछाएं
ऊनी कपड़े पहनें, ताकि हीटर कम समय चले

यह भी पढ़ें: Cough Home Remedies: गुड़ खाने से कफ कैसे साफ होता है? क्या गुड़ कफ के लिए अच्छा है? यहां जानिए तरीका

How to use room heater room heater Electric Room Heater Best Room Heater
Advertisment