/newsnation/media/media_files/2025/12/15/cough-home-remedies-2025-12-15-18-24-39.jpg)
Cough Home Remedies
Cough Home Remedies: सर्दी का मौसम आते ही कई लोगों को गले में कफ की समस्या होने लगती है. ठंडी हवा, ठंडा-पानी, मौसम में हुए अचानक बदलाव और धूल-मिट्टी की वजह से बार-बार गला भर जाता है और कफ निकल नहीं पाता. इसकी वजह से बोलने में परेशानी या फिर गला दर्द भी होता है. अच्छी बात यह है कि इस समस्या का घरेलू उपाय हमारे घर में ही मौजूद है. जी हां, हम बात कर रहे हैं गुड़ की. गुड़ एक ऐसा प्राकृतिक खाद्द पदार्थ है, जो शरीर को अंदर से गर्म कर, गले की जकड़ने को कम करता है और गले में जमे कफ को ढीला करने में मदद करता है. इस उपाय को बच्चे भी आसानी से अपना सकते हैं. बस आपको सही तरीके से इसका सेवन करना आना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि गले में जमे कफ को साफ करने के लिए गुड़ का सेवन कैसे करें?
Winter Cough Causes: क्या आपको भी सुबह-सुबह आ रही है खांसी? तो हो सकती है इस बीमारी का संकेत
1. हल्के गुनगुने पानी के साथ
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/15/home-remedies-for-cough-2025-12-15-18-27-24.jpg)
गुड़ का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे हल्के गुनगुने पानी के साथ पीएं. इससे गले को तुरंत गर्माहट मिलेगी और दर्द से भी राहत मिलेगा. गुड़ गले की सूजन कम करता है और इसमें जमे कफ को ढीला करता है. कुछ दिन ऐसा करने से अपने आप धीरे-धीरे गला साफ होने लगेगा. आयुर्वेद के अनुसार, सुबह खाली पेट इसका सेवन करना सबसे असरदार माना गया है. क्योंकि इस समय शरीर इसे जल्दी अवशोषित करता है. कई लोग सर्दियो में सुबह उठते ही एक कप गुनगुने पानी में थोड़ा गुड़ घोलकर पीते हैं, जिससे दिनभर गला हल्का और साफ महसूस होता है.
2. गुड़ और अदरक का मिश्रण
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/15/dry-cough-home-remedy-2025-12-15-18-27-56.jpg)
गुड़ और अदरक का मिश्रण पुराने समय से गले की तकलीफ में इस्तेमाल किया जा रहा है. अदरक की गर्म प्रकृति और गुड़ की मिठास मिलकर कफ को पिघलाने में तेज असर दिखाती है. आप बस एक छोटा अदरक का टुकड़ा और थोड़ा गुड़ साथ में चबा लें. यह मिश्रण गले की खुजली, जलन और हल्की खासी को तुरंत कम करता है. यह तरीका खासकर तब बहुत अच्छा काम करता है, जब गला बार बार चुभे या सूखा-सूखा लगे.
3. गुड़ का काढा बनाकर पीएं
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/15/cough-home-remedy-2025-12-15-18-28-27.jpg)
अगर गले में दर्द या कफ ज्यादा जमा हो, तो गुड़ का काढा बहुत राहत देता है. इसके लिए पानी में गुड़, थोड़ा अदरक और एक चुटकी अजवाइन डालकर अच्छी तरह उबाल लें. यह काढा गले को गर्म रखता है, कफ को पिघलाता है और बंद गला तुरंत खोल देता है. रात में सोने से पहले इस काढे को पीने से नींद भी आरामदायक आती है. कई लोगो को यह काढा सर्दियो में सर्दी जुकाम होने पर भी बहुत फायदा देता है.
4. गुड़ और काली मिर्च
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/15/jaggery-for-cough-home-remedies-2025-12-15-18-31-47.jpg)
काली मिर्च कफ तोडने में बहुत असरदार मानी जाती है. इसे गुड़ के साथ खाने पर गले में हल्की गर्माहट आती है, जिससे जमाव तेजी से टूटता है और खासी भी कम होती है. अगर सुबह उठते ही गला भारी लगे या आवाज बैठी हुई महसूस हो, तो थोडा गुड़ और एक चुटकी काली मिर्च का सेवन काफी फायदा देता है. यह तरीका उन लोगो के लिए भी अच्छा है, जो ठंड लगने पर तुरंत गले में जमाव महसूस करते है.
5. भाप लेने से पहले गुड़ का छोटा टुकडा
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/15/cough-home-remedies-jaggery-2025-12-15-18-32-16.jpg)
भाप लेना गले की जकडन और कफ साफ करने का सबसे पुराना उपाय है. लेकिन अगर भाप लेने से ठीक पहले गुड़ का एक छोटा टुकडा खा लिया जाए, तो इसका असर दोगुना हो जाता है. गुड़ गले को अंदर से नरम करता है और भाप कफ को ढीला करके बाहर निकालने में मदद करती है. यह तरीका खासकर तब बहुत काम आता है, जब कफ गले में अटका हो और निकल न रहा हो. कई लोग इसे ठंड में रात के समय अपनाते है ताकि सुबह तक गला काफी हल्का महसूस हो.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us