Cough Syrup Advisory: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं दे सकते खांसी-सर्दी का सिरप

Cough Syrup Advisory: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो साल से उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी-जुकाम की दवाओं पर रोक लगाई है. यह फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद लिया गया है.

Cough Syrup Advisory: छत्तीसगढ़ सरकार ने दो साल से उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी-जुकाम की दवाओं पर रोक लगाई है. यह फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद लिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Cough syrup case children died

Cough Syrup Advisory Photograph: (Social)

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवाइजरी जारी की है. सोमवार को छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राज्य में दो वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी तरह की खांसी की सिरप या सर्दी-जुकाम की दवाएं देने पर रोक लगाई है. इस तरह कदम से शिशुओं पर हो रहे दुष्प्रभावों से बचाने के लिए उठाया गया है.

Advertisment

किडनी फेल होने की शिकायत सामने आई

पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए यह अनुशंसित नहीं हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की किडनी फेल होने की शिकायत सामने आई. इससे उनकी मौत हो गई. अब तक 11 बच्चों की जान गई है. जांच में सिरप में जहरीला केमिकल मिला. राज्य सरकार ने इसकी बिक्री पर रोक लगाई है. इस तरह मध्य प्रदेश के बैतूल और राजस्थान में मौत की घटनाएं सामने आई हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

सख्ती से पालन करनेसे पालन करने के निर्देश

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) और सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है. इसके अलावा निजी स्वास्थ्य संस्थानों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. 

जिलास्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि दवाओं का उपयोग केवल चिकित्सकीय परामर्श पर ही तय होना चाहिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों में   सामान्य खांसी-जुकाम को ठीक करने के​ लिए दवा देने की जरूरत नहीं है. यह अपने आप ठीक हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ' किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, फर्जी खबरें फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई', बोले ज्ञानेश कुमार

banned cough syrup cough syrups Cough Syrup for Children Cough Syrup Case cough syrup
Advertisment