Sofa Cover Reuse: पुराने सोफा कवर से बनाएं ये काम की चीजें, रियूज आइटम से होगी पैसों की महाबचत

Sofa Cover Reuse: घर में रखे पुराने सोफा कवर का आप इस्तेमाल करके घर के लिए डेकोरेशन और किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें बना सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Sofa Cover Reuse: घर में रखे पुराने सोफा कवर का आप इस्तेमाल करके घर के लिए डेकोरेशन और किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें बना सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Sofa Cover Reuse

Sofa Cover Reuse

Sofa Cover Reuse: सोफा कवर पुराने होने पर लोग या तो उसका डस्टिंग का कपड़ा बना लेते हैं या फिर उसे हटा देते हैं.  लेकिन क्या आपको पता है आप पुराने सोफा कवर को रियूज करके आप बहुत काम की चीजें बना सकती हैं. इससे न केवल आपके पैसे बचेंगे बल्कि लोग आपके हुनर की तारीफ भी करेंगे. आज हम आपको पुराने सोफा कवर से घर और किचन में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों को बनाने के टिप्स देंगे. जिनको आप ट्राई करके सोफा कवर का रियूज कर सकती हैं.  यहां हम आपको सोफा कवर का रियूज करके कुछ क्रिएटिव आइडियाज देने जा रहे हैं. 

Advertisment

किचन के लिए एप्रन (apron for kitchen)

सोफा कवर से किचन के लिए एप्रन

किचन में खाना बनाते हुए कई बार कपड़े गंदे हो जाते हैं. ऐसे में आप पुराने सोफे का कवर से किचन के लिए एप्रन बना सकते हैं. इससे नया एप्रन खरीदने में आपके पैसे खर्च नहीं होंगे. 

फ्रिज हैंडल कवर (handle cover)

पुराने सोफा कवर से आप फ्रिज के लिए हैंडल कवर बना सकती हैं. इसे बनाना बेहद आसान है. इससे न केवल आपका फ्रिज का हैंडल गंदा होने से बचेगा बल्कि सोफे के पुराने कपड़े का भी यूज हो जाएगा. 

वाल हैंगिंग (wall hanging)

वाल हैंगिंग बनाएं

पुराने सोफा कवर से आप वाल हैंगिंग भी तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए कार्डबोर्ड के टुकडों को गोल या चौकोर आकार में काटें. इसके बाद पुराने सोफा कवर से कपड़े के पीस काटकर चिपका दें. इसके बाद इसके ऊपर सजावट करें. 

कुशन कवर (cushion cover)

कुशन कवर

पुराने सोफा कवर से आप कुशन कवर भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए गोल या चौकोर आकार में कटिंग करें. इसके ऊपर आप डेकोरेशन भी कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: चेहरे को बूढ़ा होने से बचाने के लिए लगाएं ये फ्री की चीज, मिलेंगे बोटोक्स वाले फायदे

Sofa Cover Reuse DIY Home Decor Sofa Cover Upcycling Ideas Recycle Old Sofa Covers पुराने सोफा कवर से क्या बनाएं
      
Advertisment