Banana peels for anti aging: इस दुनिया में हर कोई जवान दिखना चाहता है. इसके लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं. कोई महंगे फेस ट्रीटमेंट करवाता है तो कोई महंगे प्रोडक्ट्स यूज करता है. लेकिन इन सभी में कैमिकल होते हैं. जिसका लंबे समय तक इस्तेमाल करने से न केवल त्वचा खराब होती है बल्कि पैसे भी बहुत खर्च होते हैं. ऐसे में आज हम आपको लिए एक ऐसी फ्री की चीज लेकर आएं हैं, जिससे आपको बिल्कुल बोटोक्स जैसे फायदे मिलेंगे. ये चीज है केले का छिलका. जिसे लोग बेकार समझ कर फेंक देते हैं. ये फ्री की चीज आपके चेहरे को बूढ़ा होने से बचा सकती है. केले के छिलकों में पोषक तत्व और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं. ये त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इससे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं ठीक हो सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
ऐसे करें केले के छिलके को अप्लाई
चेहरे पर उम्र का असर नहीं दिखना देने चाहते हैं तो केले के छिलके को लें और दो भाग में काट लें. अब अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें और सुखा लें. केले के छिलके के अंदरूनी भाग को अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए घिसें. ऐसा तब तक करें जब तक छिलका अंदर से काला न हो जाए. अब दूसरा छिलका लें और उसे भी घिसें. इसके बाद चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और 20 से 25 मिनट इंतजार करें. आखिर में ठंडे पानी से मुंह धो लें. अब चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें. इसे हर अल्टरनेट डे किया जा सकता है.
रिंकल्स होंगे कम
केले के छिलके को कुछ समय तक अप्लाई करने से आपके चेहरे से दाग-धब्बे कम होने लगते हैं. इसमें समय लगता है पर लेकिन ये प्रक्रिया जारी रखेंगी तो फर्क जरूर दिखेगा. इसके अलावा ये झुर्रियों पर भी अच्छा काम करता है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और सॉफ्ट बनती है. सबसे बड़ी बात ये ही इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: HOTTEST BODY PARTS: कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहता शरीर का ये हिस्सा