HOTTEST BODY PARTS: कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आते हैं. किसी को बहुत सर्दी लगती है तो कोई हल्के-फुल्के ऊनी कपड़ों से भी काम चला लेता है. लेकिन क्या आपको पता है शरीर के कुछ अंग भरी सर्दी में भी गर्म रहते हैं. एक तरफ सर्दियों में हाथ-पैर, कान जैसे अंग हमेशा ठंडे ही रहते हैं लेकिन शरीर में कुछ ऐसे अंग भी हैं जहां सर्दियों में भी टेंपरेचर 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.8 डिग्री सेल्सियस रहता है. आइए जानते हैं शरीर के HOTTEST BODY PARTS के बारे में.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक चाहें कितनी भी सर्दी क्यों न हो हमारे शरीर के कुछ इंटरनल ऑर्गन्स का तापमान हमेशा 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. सर्दियों में हमारी बॉडी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर लेती है. इस प्रक्रिया को थर्मोरेगुलेशन के नाम से जाना जाता है.
कौन से हैं शरीर के सबसे गर्म अंग
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक मानव शरीर के आंतरिक अंग (इंटरनल ऑर्गन्स) जैसे हार्ट, ब्रेन, लिवर और लंग्स सबसे गर्म रहते हैं. अगर इनका तापमान ज्यादा उतरने या चढ़ने लगे तो इंसानों की तबीयत बिगड़ने लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा हो जाए तो आपकी हालत खराब होना शुरू हो जाएगी. इस स्थिति को हाइपरथर्मिया कहते हैं. इस दौरान हार्ट समेत सभी अंगों पर दबाव बढ़ जाता है. ज्यादा तापमान बढ़ने या घटने पर लोगों की मौत तक हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान