आंखों के नीचे की झुर्रियां कैसे दूर करें? घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Under Eye Wrinkles Remedies: उम्र बढ़ने के अलावा शरीर में न्यूट्रिशन की कमी और तनाव की वजह से भी ऐसा होता है. जो लोग बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं उनके भी जल्दी रिंकल्स आने लगते हैं.

Under Eye Wrinkles Remedies: उम्र बढ़ने के अलावा शरीर में न्यूट्रिशन की कमी और तनाव की वजह से भी ऐसा होता है. जो लोग बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं उनके भी जल्दी रिंकल्स आने लगते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Under Eye Wrinkles Remedies

Under Eye Wrinkles Remedies

Under Eye Wrinkles Remedies: उम्र बढ़ने पर शरीर में कई तरह के बदलाव आना शुरू हो जाते हैं. इनमें से एक है आंखों के नीचे की झुर्रियां आना. उम्र बढ़ने पर स्किन में इलास्टिसिटी और नमी कम होने लगती है. इसकी वजह से ही रिंकल्स आने शुरू हो जाते हैं. आंखों के नीचे की त्वचा बेहद नाजुक और पतली होती है. ऐसे में यहां सबसे पहले झुर्रियां आना शुरू हो जाती हैं. उम्र बढ़ने के अलावा शरीर में  न्यूट्रिशन की कमी और तनाव की वजह से भी ऐसा होता है. जो लोग बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं उनके भी जल्दी रिंकल्स आने लगते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आंखों के नीचे की झुर्रियां को दूर करने के लिए घरेलू उपाय. 

फेशियल मसाज

Advertisment

अगर आप भी आंखों के नीचे की झुर्रियां आने से परेशान हैं तो जितना जल्दी हो सके फेशियल मसाज करना शुरू कर दें. चेहरे पर कसाव आएगा तो झुर्रियां भी कम होंगी. आप आंखों के नीचे झुर्रियां कम करने के लिए एक्सरसाइज करें. हेल्दी डाइट लें. 

ऑलिव ऑयल

झुर्रियां दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल लगाकर आप फेशियल मसाज कर सकती हैं. इससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी. इसके लिए चेहरे को साफ कर ऑलिव ऑयल के कुछ बूंदें आंखों के आसपास की स्किन पर लगाएं. अब हल्के हाथों से मसाज करें.20 से 30 मिनट बाद पानी से आंखों को धो लें.

एलोवेरा जेल

झुर्रियां दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकती हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और सी स्किन को रिपेयर और हाइड्रेट करने में मदद कर सकते हैं.ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इससे आंखों के आसपास की झुर्रियों पर हल्के हाथों से मसाज करें. इसे 15-20 मिनट तक रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

खीरा

झुर्रियां हटाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल करें. इसमें पानी और विटामिन सी होता है, जो स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है. ये झुर्रियों को कम करता है. सबसे पहले खीरे को पतले टुकड़ों में काटकर आंखों के ऊपर 15 से 20 मिनट के लिए रखें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: आंखों की सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं ये सुपरफूड्स

Under Eye Wrinkles Remedies jhuriyan kaise dur kare How to remove wrinkles under eyes
Advertisment