/newsnation/media/media_files/2026/01/25/home-cleaning-tips-2026-01-25-15-10-08.jpg)
Home Cleaning Tips
सफेद रंग सादगी और शांति का प्रतीक माना जाता है। फैशन की दुनिया में यह रंग कभी पुराना नहीं पड़ता. वाइट आउटफिट के साथ आप किसी भी रंग को आसानी से मैच कर सकते हैं. नए सफेद कपड़े पहनते ही उनकी चमक अलग ही दिखती है. लेकिन इन्हें संभालना भी उतना ही मुश्किल होता है. हल्का सा दाग भी साफ नजर आने लगता है. कई बार कपड़े पीले भी पड़ जाते हैं. ऐसे में सही तरीका अपनाना जरूरी हो जाता है.
दाग हटाने से पहले रखें ध्यान
कठोर डिटर्जेंट या तेज साबुन से कपड़ों का कपड़ा खराब हो सकता है. बेहतर है कि घरेलू और हल्के उपाय अपनाए जाएं. दाग जितना जल्दी साफ करें, उतना बेहतर परिणाम मिलता है.
हल्दी के दाग का समाधान
अगर कपड़े पर हल्दी गिर जाए तो पहले अतिरिक्त पाउडर झाड़ दें. फिर ठंडे पानी से उस जगह को धो लें. इसके बाद बेकिंग सोडा और नींबू के रस का पेस्ट बनाएं. इसे दाग पर लगाएं. 15 से 20 मिनट बाद हल्के हाथ से रगड़कर साफ करें. पुराने दाग के लिए नींबू की जगह सफेद सिरका भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
चाय और कॉफी के निशान कैसे हटाएं?
चाय या कॉफी का दाग लगते ही ठंडे पानी से धो लें. फिर गुनगुने पानी में थोड़ा सफेद सिरका और डिशवॉश लिक्विड मिलाएं. कपड़े को 15 मिनट तक भिगोकर रखें. जिद्दी दाग के लिए बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं और हल्के हाथ से साफ करें.
इंक के दाग से छुटकारा
स्कूल शर्ट पर इंक के निशान आम समस्या है. इसके लिए सैनिटाइजर, रबिंग अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें. लिक्विड को दाग पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद हल्के से रगड़कर धो लें.
तेल के दाग हटाने का तरीका
तेल के दाग सबसे मुश्किल होते हैं. पहले टिश्यू से तेल सोख लें. फिर बेकिंग सोडा, कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर में से कोई एक दाग पर डालें. 20 मिनट तक छोड़ दें. पाउडर तेल सोख लेगा. इसके बाद बर्तन धोने वाले लिक्विड या हल्के डिटर्जेंट से धो लें.
पीले पड़ गए कपड़ों की चमक लौटाएं
अगर सफेद कपड़े पीले हो गए हैं तो ऑक्सीजन बेस्ड वाइट ब्लीच को पानी में मिलाएं. इसमें कपड़े धोएं. चाहें तो गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा या सिरका डालकर कपड़ों को एक घंटे तक भिगो दें. फिर सामान्य तरीके से धो लें. इससे कपड़ों की खोई हुई चमक वापस आ जाती है.
यह भी पढ़ें: National Tourism Day 2026: आखिर 25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्यटन दिवस? जानिए इसके पीछे का इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us