बिना पैसे खर्च किए चांदी के गहनों और बर्तनों से कालापन कैसे दूर करें? यहां जानिए देसी तरीका

Silver jewellery: आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए चांदी के गहने और बर्तनों को आसानी से साफ कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके कुछ आसान देसी तरीके.

Silver jewellery: आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए चांदी के गहने और बर्तनों को आसानी से साफ कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके कुछ आसान देसी तरीके.

author-image
Neha Singh
New Update
Silver jewellery

Silver jewellery Photograph: (social media)

Silver jewellery: चांदी के गहने हो या बर्तन जब इनके ऊपर कालापन आ जाता है तो ये देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं. कई बार महिलाएं चांदी के गहनों को पहनने के लिए अलमारी से निकालती हैं तो इनके ऊपर काली परत जमी होती है. ऐसे में हर बार उन्हें सुनार पर ले जाकर साफ करवाना संभव नहीं होता है. इसमें पैसा और समय दोनों खर्च होता है. लेकिन क्या आपको पता है आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए चांदी के गहने और बर्तनों को आसानी से साफ कर सकती हैं. इसके लिए आपको बाजार से कुछ सामान लाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. घर पर रखी चीजों से ही आप मिनटों में चांदी के गहनों या बर्तन को नए जैसा चमका सकते हैं. आइए जानते हैं इसके कुछ देसी तरीके. 

चांदी के गहनों और बर्तनों को साफ करने का आसान तरीका 

सेंधा नमक और नींबू के रस से करें सफाई 

Advertisment

सबसे पहले एक कटोरी में एक कप पानी, एक चम्मच सेंधा नमक लें. 
अब इसमें एक नींबू का रस निचोड़कर एक घोल तैयार कर लें.
चांदी के गहनों या बर्तनों पर जहां-जहां गंदगी है वहां पुराने टूथब्रश की मदद से लगाएं.
हल्के हाथों से ब्रश के सहारे तब तक रगड़ें जब तक यह पूरा साफ नहीं हो जाता है.
फिर गर्म पानी में डुबोकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
निकालकर साफ पानी से धो लें. चांदी नए जैसी चमकने लगेगी.

ब्लीचिंग पाउडर हटा देगा कालापन

दो चम्मच ब्लिचिंग पाउडर में एक कप पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
इस पेस्ट को चांदी की सतह पर टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें.
इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें. गुनगुने पानी से धोकर सूती कपड़े से पोंछ लें.

नींबू और जैतून के तेल से करें सफाई 

सबसे पहले आधा कप नींबू का रस लें. एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं.
इसमें एक साफ कपड़ा डुबोकर चांदी की सतह पर हल्के हाथों से रगड़ें.
इसे साफ पानी से धोकर अच्छे से सुखा लें.
इससे चांदी के गहने और बर्तन चमकदार हो जाएंगे.

फेस वॉश से भी कर सकते हैं साफ 

सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें.
उसमें कुछ बूंदें लिक्विड फेस वॉश मिलाएं.
चांदी के गहनों या बर्तनों को इसमें 5-10 मिनट तक डुबोकर रखें.
अब एक नरम ब्रश से हल्के हाथों से सफाई करें.
अंत में सूती कपड़े से अच्छे से पोंछकर सुखा लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Coffee Storing Tips: कॉफी को नमी से बचाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, जमने की नहीं रहेगी टेंशन

Silver jewellery How to clean silver jewellery How to clean utensils
Advertisment