Coffee Storing Tips: कॉफी को नमी से बचाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, जमने की नहीं रहेगी टेंशन

Coffee Storing Tips: कॉफी पीने वालों की एक शिकायत हमेशा रहती है कि घर पर कॉफी रखने के बाद वो कुछ दिनों में जम जाती है या फिर नमी आ जाती है.

Coffee Storing Tips: कॉफी पीने वालों की एक शिकायत हमेशा रहती है कि घर पर कॉफी रखने के बाद वो कुछ दिनों में जम जाती है या फिर नमी आ जाती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Coffee Storing Tips

Coffee Storing Tips Photograph: (news nation)

Coffee Storing Tips: भारत में हर घर में चाय और कॉफी लवर्स मिल जाएंगे. बाजार में आपको जगह-जगह चाय की दुकानें मिल जाएंगी. वहीं मॉल में बड़े-बड़े ब्रांड्स कॉफी के लाउंज नजर आ जाते हैं. मगर इसके लिए लोगों को बहुत पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में लोग इसके घर पर बनाना ज्यादा पसंद करते हैं. कॉफी पीने वालों की एक शिकायत हमेशा रहती है कि घर पर कॉफी रखने के बाद वो कुछ दिनों में जम जाती है या फिर सील जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं  कॉफी को नमी से बचाने के लिए कुछ टिप्स और उसे सही तरीके से स्टोर करने का तरीका.  

नमी से बचाने के लिए चावल की पोटली डालें

Advertisment

कॉफी पाउडर को सीलने से बचाने के लिए आपने जिस कंटेनर में कॉफी रखी है उसमें चावल की एक छोटी सी पोटली बनाकर डाल दें. ऐसा करने से कॉफी को आप नमी से बचा सकती है. इससे आपकी कॉफी पत्थर जैसी नहीं होगी. दरअसल, चावल उस कंटेनर में मौजूद नमी को सोख लेगा. इससे आपकी कॉफी खराब नहीं होगी.

डिब्बे से ऐसे निकालें कॉफी 

जब हम बाजार से कॉफी लेकर आते हैं तो उसका डिब्बा खोलते ही उसमें लगी सिल्वर फॉइल को हटा देते हैं. ऐसे में आप उसको पूरा नहीं हटाएं. इसके बजाय आप उसके बीच या साइड में एक छोटा छेद करें. जब भी आपको कॉफी निकालनी हो आप उसी की मदद से सीधे पाउडर निकालें. ऐसा करने से आप कॉफी को लंबे समय तक नमी से बचा सकती हैं.

एल्युमिनियम फॉइल से कवर करें

कॉफी को जमने और सीलने से बचाने के लिए उसका लिड बंद करने से पहले ऊपरी सिरा एल्युमिनियम फॉइल से कवर करें. इसके बाद, आप जार का कंटेनर बंद कर सकती हैं. ऐसा करने से कॉफी कंटेनर के अंदर नमी नहीं जाएगी और वह खराब होने से बच जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: घर पर मिनटों में चाय मसाला बनाने और स्टोर करने का परफेक्ट तरीका, स्वाद होगा दोगुना

Coffee Storing Tips how to protect coffee from moisture
Advertisment