How to reduce wrinkles without Botox: महिलाएं हमेशा अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं. इसके लिए वो तमाम तरीके के जतन करती हैं. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर होम रेमेडीज तक ट्राय करती रहती हैं. आजकल बहुत सारी महिलाएं झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए बोटॉक्स करवाती हैं. लेकिन इसमें न केवल उनका मोटा पैसा खर्च होता है बल्कि कई बार इसके रिजल्ट में सही नहीं आते हैं. कुछ महिलाओं को तो स्किन प्रोब्लम तक हो जाती है. ऐसे में अगर आप बिना बोटॉक्स के झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने का तरीका सर्च कर रही हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम लेकर आए हैं आपके लिए चर्चित सुपर मॉडल बेला हदीद की बताई एक ट्रिक. आइए जानते हैं इसके बारे में.
इंटरव्यू में सुपर मॉडल ने दी जानकारी
कुछ समय पहले चर्चित सुपर मॉडल बेला हदीद ने वोग को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'लोग समझते हैं कि मैंने बोटॉक्स और फिलर्स इस्तेमाल किए हैं. मैंने फिलर्स का इस्तेमाल कभी नहीं किया है. ये फेस टेप की वजह से होता है.'
क्या है फेस टेप?
यह एक स्किन फ्रेंडली टेप होता है. इसे स्किन पर अलग-अलग जगह लगाया जा सकता है. इससे लटकती हुई स्किन में भी ये भ्रम पैदा होता है कि स्किन काफी टाइट और जवां है. ये अलग-अलग शेप, साइज और कलर में उपलब्ध होते हैं.
कैसे इस्तेमाल होता है फेस टेप?
सबसे पहले अपनी स्किन की क्लींजिंग करें.इसके बाद स्किन पर थोड़ी मसाज करें.
इसके लिए बहुत हैवी क्रीम या ऑयल न इस्तेमाल करें वर्ना स्किन पर फेस टेप ठीक से चिपकेगा नहीं.
कोई लाइट मॉइश्चराइजर काम ठीक से करेगा.इसके बाद स्किन को स्ट्रेच करते हुए टेप लगाएं.
इसे ऐसे लगाना है कि फेस की लाइनिंग तक पहुंचे. गर्दन में लगा रही हैं तो जहां से डबल चिन स्टार्ट होती है वहां तक लगाएं.
अगर माथे के रिंकल्स के लिए लगा रही हैं तो बालों की लाइनिंग तक लगाएं.
इसके लिए पहले आप एक-दो ट्यूटोरियल देख लें ताकि आपको ये समझ आ जाए कि इसे कैसे लगाना है.अब आप तैयार हैं.
इसे निकालने के लिए ऑलिव ऑयल या ऐसी ही किसी चीज का इस्तेमाल करें.
सीधे खींचने पर स्किन ज्यादा खिंचेगी. इसके ऊपर आप थोड़ा सा मेकअप लगा लें.
कहां मिलता है फेस टेप?
ये टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध है. इसके कई ब्रांड्स हैं और आपको ये ध्यान रखना है कि अलग-अलग ब्रांड्स को पहली बार में ट्राई करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें:आईवीएफ से मां बनने की आखिरी उम्र! गायनेकोलॉजिस्ट से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव