सर्दियों में मनी प्लांट को मुरझाने से कैसे बचाएं ? यहां जानिए हरा-भरा बनाने का तरीका

Money Plant Care Tips: सर्दी में अगर इस पौधे की केयर न की जाए तो ये पूरी तरह खराब भी हो सकता है. ऐसे में यहां आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों में मनी प्लांट को मुरझाने से कैसे बचाएं ?

Money Plant Care Tips: सर्दी में अगर इस पौधे की केयर न की जाए तो ये पूरी तरह खराब भी हो सकता है. ऐसे में यहां आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों में मनी प्लांट को मुरझाने से कैसे बचाएं ?

author-image
Neha Singh
New Update
Money Plant Care Tips

Money Plant Care Tips

Money Plant Care Tips: सर्दियों में अक्सर लोगों का ओस की वजह से मनी प्लांट मुरझा जाता है. ऐसे में उसकी पत्तियां पीली पड़कर झड़ने लगती हैं. सर्दी में अगर इस पौधे की केयर न की जाए तो ये पूरी तरह खराब भी हो सकता है. ऐसे में यहां आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों में मनी प्लांट को मुरझाने से कैसे बचाएं ? ठंड में मनी प्लांट को हरा-भरा बनाए रखने का यहां जानिए तरीका. 

सर्दियों में पौधे की जगह बदलें

Advertisment

सर्दी के मौसम में ओस और कोहरे की वजह से मनी प्लांट खराब हो सकता है. ऐसे में उसे कुछ घंटे सीधी धूप में रखना चाहिए. वहीं रात में पड़ने वाली ओस से भी पौधे को बचाना जरूरी होता है. 

पौधे को घर के अंदर रखें

अगर आप चाहती हैं कि आपका मनी प्लांट सर्दी में न मुरझाए तो उसे बाहर न रखें. उसे रखने कि लिए आप घर में ऐसी जगह चुने जहां रोशनी और गर्मी हो. 

तापमान का रखें ख्याल 

सर्दियों में मनी प्लांट के आसपास तापमान का भी ख्याल रखें. कोशिश करें क तापमान 15-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहो. ठंडी हवाओं और हीटर से बचाएं.

ज्यादा पानी न डालें 

सर्दियों में मनी प्लांट में कभी भी ज्यादा पानी नहीं डालें. ठंड में मिट्टी को सूखा रखने की कोशिश करें. जब मिट्टी सूखी महसूस हो तभी हल्का पानी दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: घर में लगे Money Plant की जड़ को सड़ने से कैसे बचाएं? पानी में मिलाकर डालें ये खास चीज

money plant care tips how to take care of money plant in winter sardiyon me money plant ki dekhbhal kaise karen
Advertisment