How to permanently get rid of dandruff: सर्दियों में लोगों के स्कैल्प ड्राई हो जाते हैं. इसकी वजह से अक्सर लोग डैंड्रफ व हेयरफॉल से परेशान हो जाते हैं. डैंड्रफ की वजह से बहुत ज्यादा हेयरफॉल होता है. हालात ये हो जाती है कि जैसे ही लोग कंघी करते हैं, तो हाथ में बालों का गुच्छा आ जाता है. कई बार कपड़ों पर गिरे डैंड्रफ की वजह से लोगों को शर्मिंदगी भी होती है. ऐसे में सभी डैंड्रफ को हटाने के लिए अपने-अपने तरीके से कोशिश करते हैं. लेकिन इसके बाद भी ज्यादा फायदा नहीं मिलता है. ऐसे में यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक्सपर्ट के बताए होम रेमेडीज. जिनसे आपको डैंड्रफ से छुटकारा पाने में जरूर मदद मिलेगी.
नीम की पत्तियां
डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए नीम की पत्तियों को उबालकर इसके पानी का इस्तेमाल शैम्पू करने के बाद करें. आप नीम का पेस्ट भी लगा सकते हैं. ये एक ऐसा नेचुरल नुस्खा है जो बालों से डैंड्रफ की समस्या को कोसों दूर करने में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है.
एप्पल साइडर विनेगर
सर्दियों में डैंड्रफ ज्यादा होने पर आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें. एक कटोरी में बराबर मात्रा में पानी और एप्पल साइडर विनेगर लेकर मिक्स कर लें. इसे शैम्पू के बाद स्कैल्प पर लगा कर 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
मेथी का पेस्ट
एक्सपर्ट ने रुसी हनटाने के लिए मेथी के बीजों का नुस्खा भी शेयर किया. इसको तैयार करने के लिए पानी में थोड़े से मेथी सीड्स डालकर रात भर भिगोने के लिए छोड़ दें. सुबह उठकर पेस्ट बना लें और अपने स्कैल्प पर लगा लें. आप इसे हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं.
नारियल तेल और नींबू
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं. नारियल का तेल बालों को मॉइस्चराइज करता है और नींबू फंगस को कंट्रोल करता है. साथ ही डैंड्रफ होने से भी बचाता है. थोड़ा सा नारियल का तेल गर्म करें. उसमें नींबू का रस मिलाकर 30 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें.
दही और नींबू
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको अपने बालों के हिसाब से थोड़ी सी दही और उसमें नींबू का रस डालकर 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें. डॉक्टर का कहना है कि ये नुस्खा तेजी से डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: किन्नर कैसे होते हैं प्रेग्नेंट? जानिए कैसे बच्चा पैदा करते हैं ट्रांसजेंडर