Third gender pregnancy: किन्नर कैसे होते हैं प्रेग्नेंट? जानिए कैसे बच्चा पैदा करते हैं ट्रांसजेंडर

Transgender pregnancy: कई बार लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिरकार किन्नर कैसे प्रेग्नेंट होते हैं? या कैसे बच्चा पैदा करते हैं ट्रांसजेंडर? आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2024-12-02 at 14.36.53_75fb4b4a

Transgender pregnancy

Transgender pregnancy: माता-पिता बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है.  ये सुख हर कोई मानव अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार तो जरूर महसूस करना चाहता है. यूं तो भगवान ने सभी को एक समान बनाया है लेकिन महिला-पुरुष के अलावा एक और मानव की रचना की है जिसे ट्रांसजेंडर (Transgender) या किन्रर कहते हैं. इनमें भी आम इंसानों की तरह इमोशन होते हैं और ये भी बच्चे के सुख को अनुभव करना चाहते हैं.  ऐसे में कई बार लोगों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिरकार किन्नर कैसे प्रेग्नेंट होते हैं? या कैसे बच्चा पैदा करते हैं ट्रांसजेंडर? क्या ट्रांसजेंडर (Transgender) बच्चे को जन्म दे सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

क्या किन्नर गर्भवती हो सकते हैं?

केरल के कोझिकोड के रहने वाले ट्रांस कपल (Kerala Transgender Couple) जहद और जिया पवल ने जब सोशल मीडिया पर  माता-पिता बनने की खुशखबरी लोगों के साथ शेयर की तो लोगों के बड़े अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले. कोई उन्हें बंधाई देता नजर आया तो कोई हैरान होकर ये कैसे हो गया पूछता दिखा. क्या किन्नर गर्भवती हो सकते हैं? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि किन्नर भी कई तरह के होते हैं. वो बच्चे पैदा कर सकते हैं या नहीं यह जानने के लिए उन्हें चिकित्सक से कई तरह के टेस्ट करवाने पड़ते हैं. 

कैसे किन्नर होते हैं प्रेग्नेंट?

प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे जरूरी चीज यूट्रस. एक्सपर्ट के अनुसार कुछ किन्ररों में ओवरी होती है. ऐसे में वह IVF (In vitro fertilization) के जरिए प्रेग्नेंट हो सकते हैं. वहीं जो लोग अपना जेंडर चेंज करवाते हैं वो भी प्रेग्नेंट हो सकते हैं.  जेंडर बदलवाने के लिए जहद ने अपने दोनों स्तन हटवा लिए थे. लेकिन अभी कुछ प्रोसेस अधूरे रह गए थे. तभी उन्होंने अपने पार्टनर के साथ संबंध बना लिए तो जहाद प्रेग्नेंट हो गए. 

किस तरह के किन्नर होते हैं प्रेग्नेंट?

प्रेग्नेंसी के लिए स्पर्म, एग, यूट्रस और कुछ हॉर्मोन्स की जरूरत होती है. मेल के सीमेन से स्पर्म मिलता है और फीमेल की ओवरी से एग. ऐसे में जब कोई महिला के तौर पर जन्म लेता है यानी जो 'सिसजेंडर फीमेल' होता है ऐसा व्यक्ति और 'ट्रांसजेंडर मेल' भी प्रेग्नेंट हो सकते हैं. क्योंकि इनमें फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स के साथ ही यूट्रस भी होता है. अगर कोई किन्रर ओवरी ट्रांसप्लांट Ovary transplant करा ले तो वही प्रेग्नेंट हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मर्द किस उम्र तक औरतों को बना सकते हैं मां? जानिए पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता

ट्रांसजेंडर बन सकते हैं पेरेंट्स how transgender get pregnant in hind how can transgender get pregnant Can transgender get pregnant Transgender get pregnant Transgender pregnancy Komal Choudhary vulgar dance Sexual
      
Advertisment