बाहर निकलती तोंद को स्लिम-ट्रिम बनाने के लिए खाना शुरू करें ये सफेद चीज, महीनेभर में दिखेगा असर

Best Weight Loss Tips: अगर आप भी बाहर निकलती तोंद और मोटापे से परेशान हैं तो एक चीज के सेवन से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. क्या है वो चीज और कैसे करें सेवन आइए जानते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Best Weight Loss Tips (1)

Best Weight Loss Tips

Makhana For Weight Loss: आजकल बड़ी संख्या में लोगों की तोंद कपड़ों के बाहर झांकती नजर आती है. मोटापा कई बीमारियों का शुरुआत संकेत माना जाता है. अगर आप भी इसी बाहर निकलती तोंद और मोटापे से परेशान हैं तो किचन में रखी एक चीज को सेवन से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इसे खाने से आप एकदम स्लिम-ट्रिम हो जाएंगे. इस एक चीज को आप सुबह और शाम के समय स्नैक्स के रूप में भी ले सकते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं मखाने की. इम मेवा में कैल्शियम से लेकर कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. अगर आप स्वाद के शौकीन हैं तो मखाने को घी-नमक या काली मिर्च के फ्लेवर के साथ रोस्ट कर खा सकते हैं. इतना ही नहीं नियमित रूप से मखाने का सेवन आपका वजन कम करने में भी काफी लाभदायक साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे मखाने का सेवन करें. 

Advertisment

मखाना खाने से कैसे कम होता है वजन?

कई लोगों के मन में ये सवाल ये जरूर होता है कि आखिरकार मखाना खाने से कैसे कम होता है वजन? इसका जवाब है कि मखाने में डाइटरी फाइबर पाया जाता है. इसमें मौजूद फाइबर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है. इससे फैट बर्निंग प्रोसेस तेज हो जाती है. इसके साथ ही मखाने में मौजूद कैल्शियम से लेकर आयरन और मैग्नीशियम वजन को बढ़ने से रोकते हैं. यह डाइजेशन को बेहतर बनाता है. इससे व्यक्ति का फैट कम हो जाता है. 

वजन कम करने के लिए खाएं मखाने का भेल 

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इसके लिए मखाने की भेल बनाकर खा सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, ककड़ी और खीरा काट लें. इसके बाद मखानों को कढ़ाई में डालकर हल्का सा फ्राई कर लें. अब टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, ककड़ी और खीरा को मखानों के साथ मिक्स कर लें. इसमें नमक, नींबू, इमली की चटनी और काली मिर्च डाल लें. आपकी मिक्स चाट बनकर तैयार हो जाएगी. 

वजन कम करने के लिए भूनकर खाएं मखाने 

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो मखानों को डाइट में जरूर शामिल करें. आप इसे भूनकर भी खा सकते हैं. स्वादिष्ट बनाने के लिए एक कढ़ाही में थोड़ा सा घी और नमक डालें, इसके बाद मखानों को धीमी आंच पर भून लें. सुबह नाश्ते के समय और शाम को स्नेक्स के रूप में लें. इससे आपका वजन धीरे धीरे कट जाएगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: छाती में जकड़े कफ-बलगम को निचोड़कर बाहर निकाल देगा ये काढ़ा, सर्दी-खांसी में तुरंत मिलेगी राहत

Makhana Benefits in Hindi Makhana khane ke fayde Makhana Benefits For Health makhana chaat vajan cum kese kare Makhana for weight loss makhana benefits
      
Advertisment