पुराने हैंडबैग या पर्स को नया कैसे बनाएं? इन स्मार्ट तरीकों से मिलेगा स्टाइलिश लुक

How To Reuse Old Purse: यहां हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप पुराने हैंडबैग को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं.

How To Reuse Old Purse: यहां हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप पुराने हैंडबैग को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
hand bag

hand bag Photograph: (news nation)

How To Reuse Old Purse: हैंडबैग, पर्स और वॉलेट का इस्तेमाल ज्यादातर लोग डेली लाइफ में करते ही हैं. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस जाने के समय बैग हमारे साथ होता है. महिलाओं में हैंडबैग के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. आउटफिट से मैचिंग हैंडबैंग से लेकर स्टाइलिश पर्स का कलेक्शन उनके पास होता है. लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद हैंडबैग या पर्स पुराने होने लगते हैं. इनकी चमक गायब हो जाती है. कई बार तो ये फट भी जाते हैं. लेकिन कुछ हैंडबैग या पर्स ऐसे होते हैं जो हमारे फेवरेट होते हैं. ऐसे में उन्हें फेंकने या हटाने का मन नहीं करता है. लेकिन मन में सवाल होता है कि पुराने हैंडबैग या पर्स को नया कैसे बनाएं? तो यहां हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप पुराने हैंडबैग को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं. 

Advertisment

पुराने बैग को रीयूज कैसे करें?

प्लास्टिक से बनी पर्स की बाहरी लेयर अगर फट जाए तो उसे आप दोबारा डेकोरेट कर सकती हैं. इसके लिए आप लैस, गोटा, ऊन से बनी डिजाइन, वेलवेट, चमकीले कपड़ों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप उसमें मोतियों की लड़ी लगाकर भी नया रूप दे सकती हैं. इतना ही नहीं नग से सजाकर उसे पार्टी में ले जाने लायक भी बना सकती हैं. ये सब कुछ आपकी क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है. 

गोल रोयेंदार गेंदें या ऊनी डोरियां

पोम-पोम (गोल रोयेंदार गेंदें) या फिर टैसल (ऊनी डोरियां) लगाकर आप अपने पुराने बैग को बिल्कुल नया लुक दे सकती हैं. ये दिखने में बिल्कुल एथिनक लगेगा. इसके आप कॉलेज से लेकर ऑफिस में कहीं भी कैरी कर सकती हैं. 

मेटल ब्रोच और पिन (Metal Brooches and pin)

अगर बिना किसी झंझट के जल्दी ही अपने बैग को रियूज करने का आइडिया सर्च कर रही हैं तो बैग में मेटल ब्रोच और पिन लगा सकती हैं. ये बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगी. इसके अलावा इमोजी पिंस से भी बैग को आप अट्रैक्टिव बना सकती हैं.

बैग को दें ऐसे फैंसी लुक

अगर आप अपने बैग को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो विंटेज बटन और रिबन (vintage buttons and ribbon) एड कर सकती हैं. इन्हें बड़ी आसानी से गोंद या सिलाई करके बैग पर लगाया जा सकता है.इसके अलावा आप सैटिन रिबन का यूज भी कर सकती हैं. इससे बने फूलों को बैग पर सजाकर पुराने बैग को नया बना सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बिना पार्लर में पैसे खर्च किए घर पर रखीं इन चीजों से करें Nail Art, ट्रेंड में हैं ये डिजाइन

 

 

Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi Old handbag makeover How to make old bag look new How To Reuse Old Purse
      
Advertisment