ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं गेंदे के फूल का नेचुरल टोनर, पिंपल्स और दाग-धब्बे होंगे दूर

How to make marigold toner: गेंदे के फूल से टोनर बनाने के लिए 5-6 गेंदे के फूल की पंखुड़ियां, 1 चम्मच शुद्ध शहद, 2 चम्मच गुलाब जल की जरूरत होगी.

How to make marigold toner: गेंदे के फूल से टोनर बनाने के लिए 5-6 गेंदे के फूल की पंखुड़ियां, 1 चम्मच शुद्ध शहद, 2 चम्मच गुलाब जल की जरूरत होगी.

author-image
Neha Singh
New Update
marigold toner

marigold toner (Photo: News Nation)

How to make marigold toner: आयुर्वेद के अनुसार गेंदे के फूल में ऐसे कई गुण होते हैं जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. स्किन को ग्लोइंग बनाने और पिंपल्स और दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप घर पर ही गेंदे के फूल से नेचुरल टोनर बना सकते हैं. इससे स्किन पर पिंपल्स की वजह से होने वाली सूजन और जलन की दिक्कत भी दूर होगी. आइए जानते हैं कैसे करें इसे तैयार?

गेंदे के फूल से टोनर कैसे बनाएं? (How To Make Marigold Toner)

Advertisment

सबसे पहले ताजे 5-6 गेंदे के फूल की पंखुड़ियां लें. अब इन्हें अच्छे से धो लें. 
अब एक कप पानी को उबालें और उसमें गेंदे की पंखुड़ियां डाल दें.
धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें. 
इसे तब तक उबालें जब तक पानी हल्का पीला या नारंगी रंग का न हो जाए.
अब पानी को छानकर ठंडा होने दें.
इसमें 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं.
तैयार टोनर को एक स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर करें.

गेंदे के फूल के टोनर के फायदे - Marigold Facial Toner Benefits

पिंपल्स होंगे कम 

गेंदे के फूल से तैयार टोनर लगाने से पिंपल्स कम होते हैं. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. जोकि एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. 

दाग-धब्बे होंगे दूर 

इसे लगाने से स्किन के दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन हल्के होते हैं. रोजाना इसे लगाने से स्किन टोन एक समान होता है.

जलन और एलर्जी से मिलेगी राहत

इस टोनर को लगाने से त्वचा में जलन, रैशेज या खुजली की समस्या दूर होती है. यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी सुरक्षित होता है.

गेंदे का टोनर कैसे लगाएं? (How To Apply Toner Correctly)

गेंदे का टोनर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धो लें. अब एक कॉटन पैड या स्प्रे बोतल की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं.इसे आप सुबह और रात दोनों समय स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए घर पर बनाएं ये सस्ता फेस पैक, फेशियल जैसी आएगी चमक

natural toner of marigold flower How to make marigold toner how to remove pimples and spots
Advertisment