चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए घर पर बनाएं ये सस्ता फेस पैक, फेशियल जैसी आएगी चमक

Homemade face packs: अगर आप भी हेल्दी, ग्लोइंग और खिला-खिला चेहरा चाहती हैं लेकिन पार्लर में जाकर फेशियल कराने में पैसा खर्च नहीं करना चाहती तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

Homemade face packs: अगर आप भी हेल्दी, ग्लोइंग और खिला-खिला चेहरा चाहती हैं लेकिन पार्लर में जाकर फेशियल कराने में पैसा खर्च नहीं करना चाहती तो ये खबर आपके बहुत काम की है.

author-image
Neha Singh
New Update
Homemade face pack

Homemade face pack

Homemade face packs: रोजाना की भागदौड़ में कई बार हम अपनी स्किन की केयर नहीं कर पाते हैं. इससे चेहरा काफी मुरझा जाता है. सर्दियों के दिनों में कई बार लोग धूप सेंकते हैं. इसकी वजह से उनको टैनिंग भी हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी हेल्दी, ग्लोइंग और खिला-खिला चेहरा चाहती हैं लेकिन पार्लर में जाकर फेशियल कराने में पैसा खर्च नहीं करना चाहती तो ये खबर आपके बहुत काम की है. यहां हम आपको घर में रखी कुछ चीजों से ऐसा फेस पैक बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपका चेहरा तुरंत ग्लो करने लगेगा. इतना ही नहीं आपको घर बैठे बिना फेशियल कराए चमकदार चेहरा मिलेगा. तो आइए जानते हैं क्रीम, हल्दी और चंदन फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे.

Advertisment

क्रीम, हल्दी और चंदन फेस पैक लगाने के फायदे 

मलाई 

चेहरे पर मलाई लगाने से कई फायदे होते हैं. इसे लगाने से त्वचा मुलायम होती है. चेहरा चमकदार बनाता है. 

हल्दी 

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जिससे चेहरे पर मुंहासे और लालिमा की समस्या दूर होती है. 

चंदन 

चंदन लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है. यह स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. डेड स्किन सेल्स दूर होती है. 

फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

दो चम्मच दूध की मलाई
दो चम्मच बेसन
एक चम्मच चंदन पाउडर
एक चम्मच बादाम का तेल
चुटकीभर हल्दी पाउडर 

फेसपैक को कैसे इस्तेमाल करें?

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चंदन, हल्दी और क्रीम मिलाएं. इसके बाद इसमें बादाम का तेल मिलाएं और सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें. इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक एक चिकना पेस्ट ना तैयार हो जाए. इसके बाद इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इसके बाद चेहरे को टॉवल से पैट ड्राई करें और माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं. आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: चेहरे से गंदगी हटाने के लिए इन दो चीजों को मिलाकर बनाएं स्क्रब, टीवी एक्ट्रेस ने बताया नुस्खा

homemade face packs dry skin ke liye face packs
      
Advertisment