घर पर नेचुरल मेकअप फिक्सर कैसे बनाएं? यहां जानें होममेड Makeup सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका

Homemade Makeup fixer: मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखना किसी टास्क से कम नहीं होता. इसलिए कई महिलाएं मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करती हैं.

Homemade Makeup fixer: मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखना किसी टास्क से कम नहीं होता. इसलिए कई महिलाएं मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Homemade Makeup fixer

Homemade Makeup fixer

Homemade Makeup fixer: आजकल ज्यादातर महिलाएं सुंदर दिखने के मेकअप का यूज करती हैं. लेकिन लंबे समय तक मेकअप को चेहरे पर फिक्स रखना थोड़ा मुश्किल होता है. धूप, धूल और पसीना आने की वजह से मेकअप थोड़ी देर बाद हटना शुरू हो जाता है. ऐसे में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखना किसी टास्क से कम नहीं होता. इसलिए कई महिलाएं मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करती हैं. यूं तो बाजार में कई तरह के मेकअप फिक्सर मिलते हैं. लेकिन इन सभी में केमिकल होते हैं. साथ ही इन्हें खरीदने में पैसे भी अच्छे-खासे खर्च होते हैं. ऐसे में अगर आप चेहरे पर नेचुरल मेकअप फिक्सर का लगाना चाहती हैं तो यहां बताए तरीके से आसानी से घर पर उसे तैयार कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1/2 कप पानी
1/2 चम्मच ग्लिसरीन
1-2 चम्मच गुलाब जल
1 छोटा स्प्रे बोतल

फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

अगर आप घर पर मेकअप फिक्सर बना रही हैं तो कोशिश करें इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल का ही यूज करें. लेकिन अगर आप स्टोर से खरीद रही हैं, तो ध्यान दें कि उसमें कोई केमिकल न हो.

घर पर मेकअप फिक्सर कैसे बनाएं?

सबसे पहले एक बर्तन में फ्रेश एलोवेरा जेल को डाल दें. इसके बाद इसमें पानी और ग्लिसरीन को भी बताई गई मात्रा के अनुसार डाल के मिला लें. अब इसमें गुलाब जल मिला लें. आपका नेचुरल मेकअप फिक्सर बनकर तैयार हो गया है. इसे आप एक स्प्रे बोतल में डाल लें. 

नेचुरल मेकअप फिक्सर लगाने के फायदे

एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है. इसके साथ ही यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है. गुलाब जल और ग्लिसरीन से स्किन को नमी मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: महिलाओं को किस समय सबसे ज्यादा आते हैं हार्ट अटैक? ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

homemade makeup setting spray Homemade Makeup fixer natural makeup fixer
      
Advertisment