Homemade lip gloss: बदलते मौसम में होंठों का फटना बेहद आम बात है. कई बार पानी कम पीने के वजह से होंठ चटकने लगते हैं. वहीं महिलाओं में रोजाना लिपस्टिक लगाने की वजह से भी कई बार ये समस्या देखने को मिलती है. इस समस्या से बचने के लिए अक्सर लोग लिप बाम या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करते हैं. यूं तो होंठों की नमी को बनाए रखने के लिए बाजार में कई तरह के लिप ग्लॉस उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें कहीं न कहीं कुछ मात्रा में केमिकल होता ही है.
ऐसे में इनका इस्तेमाल करने से होंठों का रंग काला पड़ने लगता है. दूसरी समस्या ये है कि ये ज्यादा समय तक होंठों पर टिक नहीं पातीं हैं. ऐसे में आप घर पर ही कुछ लिप ग्लॉस तैयार कर सकती हैं. ये लिप ग्लॉस हमेशा फैशन में रहते हैं. इससे आपको न केवल होंठों के रूखेपन की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि नेचुरली गुलाबी रंग भी मिलेगा.
नारियल-लैवेंडर कलर लिप ग्लॉस
मौसम बदल रहा है, ऐसे में होंठों की नमी को बरकरार रखने के लिए आप घर पर नारियल और लैवेंडर ऑयल से लिप ग्लॉस तैयार कर सकती हैं. इससे होंठ मुलायम रहेंगे. साथ ही लिप्स को हाइड्रेट रखने में भी मदद मिलेगी. कई बार लोगों के होंठ फटने से खून निकलने लगता है. ये समस्या भी इससे दूर होगी. इसके अलावा इसमें मिला कलर आपके होंठों के लिए लिपस्टिक का काम भी करता है.
कलर लिप ग्लॉस बनाने का तरीका
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पिघला हुआ पेट्रोलियम जेली और नारियल का तेल अच्छे से मिलाएं.
- अब इसमें अपना मनपसंद कलर एड करें. इसके लिए आप आईशैडो कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- अब इसमें इसेंशियल और शहद मिलाकर किसी डिब्बी या शीशी में डालकर फ्रिज में रख दें.
नारियल तेल से कैसे बनाएं लिप ग्लॉस?
फटे होंठों के लिए नारियल तेल वाला लिप ग्लॉस बेस्ट रहेगा. इससे आपके होंठों को नेचुरली गुलाबी रंग मिलेगा. नारियल तेल से बना लिप ग्लॉस काफी फायदेमंद होता है. नारियल के तेल में विटामिन ई होता है. यह होंठों को मुलायम बनाता है. इसके साथ ही डेड स्किन को हटाकर होंठों के रंग को निखारकर उन्हें गुलाबी भी बनाता है.
घर पर कैसे बनाएं लिप ग्लॉस?
नारियल तेल से लिप ग्लॉस बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल और पेट्रोलियम जेली को अच्छे से मिक्स करें.
मिक्स करने के बाद इसे अच्छे से गैस पर या माइक्रोवेव में रख कर पिघला लें.
अब इस मिश्रण में रोज इसेंसियल ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
अब इस मिक्सचर को किसी डिब्बी या शीशी में डालकर ठंडा करें. ठंडा होने के बाद आपका लिप ग्लॉस तैयार.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: दुल्हन बनने से पहले सीख लें ये ट्रेंडी आई मेकअप हैक्स, आंखें दिखेंगी बड़ी और खूबसूरत