सिंथेटिक कलर से होंठों को बचाने के लिए घर पर बनाएं Lip Balm, यहां जानिए आसान तरीका

How to make natural lip balm: पानी कम पीने या केमिकल और सिंथेटिक कलर का लिप बाम या लिपस्टिक लगाने से भी कई बार महिलाओं के होंठ फटने लगते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
natural lip balm

natural lip balm Photograph: (social media)

How to make natural lip balm: सॉफ्ट गुलाबी होंठ चेहरे को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. इसे देखकर आप अपनी सेहत का भी अंदाजा लगा सकते हैं. बदलते मौसम में कई लोग होंठों के फटने और लिप टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं. पानी कम पीने या केमिकल और सिंथेटिक कलर का लिप बाम या पस्टिक लगाने से भी कई बार महिलाओं के होंठ फटने लगते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि आप मार्केट में जाकर महंगे लिप प्रोडक्ट ही खरीदें. आप घर पर ही कुछ चीजों से बेहद कम दाम में अपने लिए लिप बाम तैयार कर सकती हैं. 

Advertisment

होंठ क्यों फट जाते हैं?

अमूमन शुष्क हवाओं के चलते हमारे होंठ फटने लगते हैं. इसके अलावा लिप लिक करना, ड्राई और लोंग लास्टिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करना और होंठों को हाथों या दांत से छिलना आदि से ये समस्या हो सकती है. 

घर पर लिप बाम कैसे बनाएं?

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

नारियल का तेल- 1 चम्मच
वैसलीन- 1 चम्मच
चुकंदर जूस- 6 चम्मच
विटामिन ई- 2 कैप्सूल​​

लिप बाम बनाने का आसान तरीका 

  • लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें. उसमें नारियल का तेल और वैसलीन डालकर पिघला लें.
  • जब दोनों पिघल जाएं तो कटोरी में चुकंदर का जूस डालकर मिक्स कर लें.
  • सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं तो कटोरी को गैस से अलग कर लें और इस लिक्वीड को एक डिब्बे में डाल लें.
  • आखिर में विटामिन ई की ऑयल डालकर लिप बाम में मिक्स कर लें. लीजिए तैयार है आपके फटे होंठों को कोमल बनाने वाला लिप बाम.
  • इसमें चुकंदर का इस्तेमाल किया गया है जो होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा. इसलिए आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कम करें.​

लिप बाम का इस्तेमाल कैसे करें?

  • रोजाना सुबह और शाम लिप बाम अपने होंठों पर लगाएं. 
  • होंठों को स्‍क्रब करने के बाद लिप बाम का यूज करें. 
  • लिपस्टिक का यूज करने के बाद लिप बाम जरूर लगाएं. 

घर पर लिप केयर कैसे करें?

  • मौसम चाहें जो भी हो हमेशा पर्याप्त पानी पिएं. इससे होंठों की त्वचा हाइड्रेटेड रहती है.
  • रात में सोने से पहले होंठों पर शहद या कोको बटर लगाएं. देशी घी का प्रयोग भी कर सकती हैं.
  • महीने में एक बार होंठों को एक्सफोलिएट करें. इसके लिए शहद और चीनी का मिश्रण यूज करें. 
  • धूप में निकलते समय SPF युक्‍त लिप बाम का उपयोग करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गले की शेप के हिसाब से एथनिक या वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ ऐसे पहनें चोकर नेकलेस, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

How to make natural lip balm Benefits Of Using Natural Lip Balms latest Fashion News in hindi fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Natural Lip Balm Fashion tips natural lip balms
      
Advertisment